लावा मोबाइल्स ने सोमवार को अपनी ज़ेड सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया। हम बात कर रहे हैं Lava 61 की। बता दें कि कंपनी की ज़ेड सीरीज़ के अब तक पांच स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं।
Lava Z60,
Lava Z70,
Lava Z80 और
Lava Z90 को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसके बाद साल की शुरुआत में
Lava Z91 को पेश किया गया। लेटेस्ट स्मार्टफोन
Lava Z61 की कीमत 5,750 रुपये होगी। अहम खासियतों की बात करें तो लावा ज़ेड61 स्मार्टफोन 18:9 फुल व्यू एचडी+ डिस्प्ले, 3,000 एमएएच बैटरी, 1 जीबी रैम और एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) से लैस है। गौर करने वाली बात है कि अगले महीने इस स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम वेरिएंट भी आएगा। नया Lava Z61 हैंडसेट शार्प क्लिक तकनीक से लैस है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह छोटे-छोटे पहलुओं को भी कैपचर कर लेगा।
Lava Z61 की कीमत और लॉन्च ऑफर
भारत में लावा ज़ेड61 को 5,750 रुपये में बेचा जाएगा। इसे 80,000 रिटेल आउटलेट में ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Lava Z61 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को अगस्त 2018 में लॉन्च होना है। स्मार्टफोन वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। Lava Z61 के साथ यह ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त Lava Z61 के ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। ऑफर के तहत, जियो यूज़रको स्मार्टफोन खरीदने पर इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। ग्राहक 50 रुपये के 44 कैशबैक वाउचर पाएंगे। इनका इस्तेमाल 198 और 299 रुपये के प्लान के साथ किया जा सकेगा। ये वाउचर माय जियो ऐप में उपलब्ध होंगे।
Lava Z61 स्पेसिफिकेशन
लावा ज़ेड61 का 1 जीबी रैम वेरिएंट एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आता है। यह 2 जीबी रैम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस होगा। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है।
कैमरा सेटअप की बात करें। Lava Z61 में 'शार्प क्लिक' तकनीक है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन बेहतर बोकेह मोड के साथ आता है। Lava Z61 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
Lava Z61 की बैटरी 3000 एमएएच की है। इसके बारे में फुल-चार्ज होने पर 1.5 दिन तक का साथ देने का दावा किया गया है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इसकी बैटरी एआई टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। यह तकनीक फोन की बैटरी खपत पर नज़र रखती है और बैकग्राउंड में चल रहे इनएक्टिव ऐप को बंद कर देती है।