Lava ने भारत में लॉन्च किया Yuva Smart 2, 2,500mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 

इस स्मार्टफोन में 3 GB का RAM है और इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 3 GB तक बढ़ाया जा सकता है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 4 सितंबर 2025 16:20 IST
ख़ास बातें
  • इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Unisoc चिपसेट दिया गया है
  • इस स्मार्टफोन की 5,000mAh की बैटरी 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है
  • यह स्मार्टफोन Android 15 Go Edition पर चलता है

इसमें सिक्योरिटी के लिए् साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava ने गुरुवार को देश में Yuva Smart 2 को लॉन्च किया है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Unisoc चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 10 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे दो कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। 

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि Lava Yuva Smart 2 के 3 GB के RAM और 64 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 6,099 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को Crystal Gold और Crystal Blue कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। Lava ने कहा है कि इस स्मार्टफोन की डोरस्टेप पर डिलीवरी की जाएगी। यह स्मार्टफोन Android 15 Go Edition पर चलता है। 

Lava के Yuva Smart 2 में 6.75 इंच टचस्क्रीन HD+ रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें ऑक्टाकोर Unisoc 9863a चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3 GB का RAM है और इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 3 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 64 GB की स्टोरेज है। Lava Yuva Smart 2 में स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाली 13 मेगापिक्सल की रियर कैमरा यूनिट LED फ्लैश के साथ है। इसमें सिक्योरिटी के लिए् साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

पिछले महीने Lava ने Play Ultra 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसमें 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Play Ultra 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है। Lava Yuva Smart 2 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 83 मिनटों में पूरी तरह चार्ज हो सकती है। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  2. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  3. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  4. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  5. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  6. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  7. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  8. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  9. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  10. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.