लावा एक्स 10 स्मार्टफोन, जिसे पिछले हफ्ते एक
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हैंडसेट को आखिरकार कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। हैंडसेट की कीमत 11,500 रुपये है और यह ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
इस प्राइस रेंज में मिलने वाले
लावा एक्स10 की सबसे बड़ी खासियत 3 जीबी का रैम और 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होना है। लावा एक्स10 एक डुअल-सिम डिवाइस है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे जल्द ही एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपग्रेड मिलेगा।
इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 293 पीपीआई। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है।
लावा एक्स10 में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
एक्स10 का वज़न 105 ग्राम है और यह 2900 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी 15.3 घंटे तक का टॉक टाइम और 849.2 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगी। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को
होमशॉप 18 की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। स्मार्टफोन आइसी व्हाइट और रॉयल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
पिछले महीने लावा ने अपने
आइरिस एटम 2एक्स स्मार्टफोन को 4,499 रुपये में लॉन्च किया था।