लावा ने अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए आइरिस एटम 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,899 रुपये है और यह कंपनी की वेबसाइट पर कीमत के साथ
लिस्ट किया गया है। फिलहाल लावा आइरिस एटम 3 की उपलब्धता के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने बयान जारी करके बताया कि लावा आइरिस एटम 3 के जरिए उसकी नज़र पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर है।
लावा आइरिस एटम 3 एक डुअल-सिम फोन है और यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी के रैम से लैस होगा। लावा आइरिस एटम 3 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
आइरिस एटम 3 स्मार्टफोन जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3जी कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। हैंडसेट में 2000 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 144x72x9 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम। लिस्टिंग के मुताबिक, आइरिस एटम 3 ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
(पढ़ें:
लावा आइरिस एटम 3 बनाम इंटेक्स एक्वा एयर बनाम ज़ोलो वन एचडी)
इस प्राइस रेंज में आइरिस एटम 3 की भिड़ंत
इंटेक्स एक्वा एयर से होगी जो 5 इंच के डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी कीमत 4,690 रुपये है। वैसे आपको इसी प्राइस रेंज
ज़ोलो वन एचडी का भी विकल्प मिलेगा। 4,777 रुपये में मिलने वाला यह हैंडसेट 5 इंच के एचडी डिस्प्ले से लैस है।