Lava ने
Lava Blaze 2 5G को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का किफायती 5जी स्मार्टफोन है जो कि 5,000mAh की बैटरी से लैस है। Lava Blaze 2 5G में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस है। नए Blaze 2 5G में ग्लॉसी रियर पैनल और बड़ा सर्कुलर कैमरा आईलैंड दिया गया है। यहां हम आपको Lava Blaze 2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Blaze 2 5G की कीमत और उपलब्धता
Lava Blaze 2 5G के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। लावा का नया स्मार्टफोन कलर ऑप्शन के मामले में Glass Black, Glass Blue और Glass Lavender में उपलब्ध है। फोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 9 नवंबर से शुरू होगी। लावा ग्राहकों को घर पर फ्री सर्विस भी प्रदान कर रहा है।
Lava Blaze 2 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Lava Blaze 2 5G में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है। Blaze 2 5G ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6020 SoC से लैस है, जिसके साथ Mali G57 GPU भी है। फोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं रैम को भी वर्चुअल रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी के जरिए 6GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की मोटाई 8.45mm और वजन 203 ग्राम है।
Lava Blaze 2 5G एंड्रॉयड 13 OS पर काम करता है, इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट करता है।