इस स्मार्टफोन के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये का है
यह स्मार्टफोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava के Blaze Dragon 5G की देश में बिक्री शुरू हो गई है। पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स साइट Amazon की Great Freedom Festival Sale में Blaze Dragon 5G पर स्पेशल बैंक ऑफर्स के साथ भी एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के लिए कस्टमर्स को जरूरत पड़ने पर कंपनी की ओर से डोर स्टेप पर मुफ्त सर्विस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Lava Blaze Dragon 5G का प्राइस, ऑफर्स
इस स्मार्टफोन के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये का है। इसे दो कलर्स - Golden Mist और Midnight Mist में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर एमेजॉन के जरिए की जा रही है। Lava Blaze Dragon 5G को EMI के जरिए खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए 1,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट है। हालांकि, यह डिस्काउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कस्टमर्स को एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।
Blaze Dragon 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच 2.5D टचस्क्रीन HD+ (720x1,612 पिक्सल्स) रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 450 निट्स से अधिक के ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। Lava ने इसके लिए एक Android OS अपडेट और दो वर्ष के सिक्योरिटी अपग्रेड उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।
इस स्मार्टफोन के रियर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Blaze Dragon 5G की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स के अफोर्डेबल सेगमेंट में Lava की बिक्री बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।