Lava ने भारतीय बाजार में आज यानी कि शुक्रवार को Lava Blaze Dragon 5G लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Lava
Lava Blaze Dragon 5G में 50MP कैमरा है।
Lava ने भारतीय बाजार में आज यानी कि शुक्रवार को Lava Blaze Dragon 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। इस फोन में AI वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। यहां हम आपको Lava Blaze Dragon 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंससे लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Blaze Dragon 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट कलर में उपलब्ध है। यह फोन 1 अगस्त से देश में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहक अमेजन के पार्टनर बैंक के जरिए 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। खरीदारों को 1 हजार रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। ग्राहक घर बैठे लावा की फ्री सर्विस का लाभ भी उठा सकेंगे।
Lava Blaze Dragon 5G में 6.74 इंच की HD+ 2.5D डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720x1,612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, 450 निट्स ब्राइटनेस लेवल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह फोन 4GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन का सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी दो साल के लिए OS अपग्रेड और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो ब्लेज ड्रैगन 5G के रियर में AI सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है।
Lava Blaze Dragon 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
Lava Blaze Dragon 5G के रियर में AI सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze Dragon 5G में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Lava Blaze Dragon 5G में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन