Lava ने आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन
Lava Agni 2 की सेल शुरू कर दी है। Agni 2 में 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। लावा के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Amazon पर यह स्मार्टफोन 10 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जहां ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स मिलेंगी। यहां हम आपको Agni 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava Agni 2 की कीमत और ऑफर्स
कीमत की बात की जाए तो Lava Agni 2 की कीमत
21,999 रुपये है, लेकिन ग्राहक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करके इस फोन को 19,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 10 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो Agni 2 सिर्फ Glass Viridian में उपलब्ध होगा।
Lava Agni 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Lava Agni 2 में 6.78 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2220 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें यह Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM दी गई है, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इस फोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरोज आती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4,700mAh की बैटरी से लैस है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस
समार्टफोन में यूजर्स को एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेंगे। वहीं तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिए जाएंगे। अगर फोन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो वारंटी के अंदर कंपनी घर पर ही मुफ्त में रिप्लेस करेगी।