लावा ने मंगलवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन
लावा ए93 लॉन्च कर दिया। 7,999 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में एक एचडी डिस्प्ले और 3000 एमएएच की बैटरी है। इस कीमत के साथ, स्मार्टफोन की टक्कर
रेडमी 4,
मोटो सी प्लस और हाल ही में लॉन्च हुए
इनफोकस टर्बो 5 से होगी। हालांकि नए लावा ए93 में एक बड़े फ़ीचर 4जी वीओएलटीई सपोर्ट की कमी है।
डुअल सिम स्मार्टफोन
लावा ए93 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280) डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में एक 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, लेकिन स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें तो, स्मार्टफोन के रियर पर एक स्पीकर ग्रिल और कैमरा मॉड्यूल है। जबकि हैंडसेट के ऊपर व नीचे की तरफ़ एंटीना लाइन दी गईं हैं। फोन के दांयीं तरफ़ पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन है।
कैमरे की बात करें तो, लावा ए93 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी 2.0, एफएम और 3जी जैसे फ़ीचर हैं। लावा ए93 का 4जी सपोर्ट ना करना एक निराशाजनक है। इस फोन में एक 3000 एमएएच की बैटरी है जिसका डाइमेंशन 145x72.2x8.85 मिलीमीटर और वज़न 152 ग्राम है।
7,999 रुपये की कीमत वाला लावा ए93 स्पेसिफिकेशन के मामले में आकर्षित तो करता है लेकिन शाओमी और मोटोरोला जैसे स्मार्टफोन डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में ज़्यादा बेहतर हैं। इन कंपनियों के फोन में इसी कीमत पर 4जी वीओएलटीई सपोर्ट भी मिलता है।