कार्बन मोबाइल्स ने दो नए स्मार्टफोन फैशन आई और फैशन आई 2.0 लॉन्च किए हैं।
कार्बन फैशन आई की कीमत 5,490 रुपये है और कार्बन फैशन आई 2.0 स्मार्टफोन 6,490 रुपये में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन देशभर के रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। गौर करने वाली बात है कि कार्बन फैशन आई स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही अमेज़न इंडिया की साइट पर
उपलब्ध कराया गया था।
कंपनी ने बताया है कि उसने इन स्मार्टफोन में एक फैशन ऐप दिया है जिसकी मदद से यूज़र किसी भी कपड़े की तस्वीर खींचकर उसके बारे में इंटरनेट से सारी जानकारियां हासिल कर सकेंगे। इस ऐप का आर्टिफिशियल इंजन अपने आप ही उस कपड़े के प्रिंट, पैटर्न और रंग की पहचान कर लेगा और यूज़र को उससे संबंधित रिजल्ट दिखाएगा। इस ऐप की मदद से यूज़र कपड़े की कीमत की तुलना भी कर पाएंगे और अपने लिए बेहतरीन डील भी तलाश पाएंगे। कंपनी ने इस ऐप के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी सताकू के साथ साझेदारी की है।
अब बात कार्बन फैशन आई और कार्बन फैशन आई 2.0 के स्पेसिफिकेशन की। कार्बन फैशन आई एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच (1280x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी आईपीएस स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड प्रोटेक्शन से लैस है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है।
इस फोन मं 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एआरएम कॉर्टेक्स-ए47 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। फोन में 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। कार्बन के इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है। कैमरे से 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्डिंग 30 फ्रेमप्रतिसेकेंड तक की जा सकती है। इसके अलावा कैमरे में फेस डिटेक्शन, स्माइल डिटेक्शन, जिओ टैगिंग और पैनोरमा मोड जैसे फीचर हैं। सेल्फी कैमरा 3.2 मेगापिक्सल है।
कार्बन फैशन आई में 2000 एमएएच की बैटरी है जिसके 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। बात करें कनेक्टिविटी की तो 3जी के अलावा यह फोन ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एज, ए-जीपीएस, वाई-फाई डुअल बैंड, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर सपोर्ट करता है। कार्बन के इस फोन में 4जी सपोर्ट नहीं दिया गया है।
कार्बन फैशन आई 2.0 के ज्यादातर कार्बन फैशन आई वाले ही हैं, फ़र्क स्टोरेज और रैम का है। कार्बन फैशन आई 2.0 स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा। इन हैंडसेट में भी 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल संभव है।