Jio Phone में है क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म

रिलायंस जियो ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फोन- जियो फोन पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया। कंपनी ने लॉन्च के समय जियो फोन के कुछ ख़ास फ़ीचर का खुलासा किया, लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा ना तो स्टेज और ना ही वेबसाइट पर किया गया।

Jio Phone में है क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म
ख़ास बातें
  • जियो फोन में क्वालकॉम का 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म है
  • स्प्रेडट्रम ने भी जियो फोन के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है
  • जियो फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है
विज्ञापन
रिलायंस जियो ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फोन- जियो फोन पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया। कंपनी ने लॉन्च के समय जियो फोन के कुछ ख़ास फ़ीचर का खुलासा किया, लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा ना तो स्टेज और ना ही वेबसाइट पर किया गया। लेकिन अब क्वालकॉम इंडिया ने ट्वीट कर पुष्टि कर दी है कि फोन में इसका लेटेस्ट 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर प्रोससर है और इसमें वीओएलटीई के लिए इंटीग्रेटेड एक्स5 एलटीई ग्लोबल मोड मॉडम है और यह मल्टीमोड डुअल सिम सपोर्ट करता है।

( Jio Phone 'इंडिया का स्मार्टफोन' लॉन्च, 'मुफ्त' मिलने वाले फोन के सभी ऑफर जानें )

क्वालकॉम ने ट्वीट कर कहा, ''नए जियो फोन के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी पर हमें खुशी है। जियो फोन में हमारा 205 मोबाइल प्लेटफॉर्म है।'' इसके अलावा, स्प्रेडट्रम ने जियो के साथ अपनी साझेदारी का भी ऐलान किया। इसलिए जियो फोन की कुछ यूनिट में स्प्रेडट्रम प्रोसेसर होगा। स्प्रेडट्रम ने ट्वीट कर कहा, ''जियो फोन के साथ भारत को डिजिटल बनाया जा रहा है। जियो फोन यूज़र के लिए डिजिटल फ्रीडम का हिस्सा बनने पर स्प्रेडट्रम को गर्व है।''

चिप का ऐलान करते हए क्वालकॉम ने बताया कि कंपनी ने ओईएम, ओडीएम और ऑपरेट जैसे बॉर्क्स, सीकेटी, फ्लेक्स, एफआईएच/मेगाफोन, हाईपैड, हुईये, माइक्रोमैक्स, रिलायंस जियो, टीसीएल, टीसीएम, यूनिस्कोप और वाईरॉयल/फीक्सन के साथ साझेदारी की है। याद दिला दें कि लावा 4जी कनेक्ट एम1 पहला वीओएलटीई फ़ीचर फोन था जिसमें क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एसपी9820ए प्रोसेसर दिया गया है।

 

जियो फोन के फ़ीचर

बता दें कि, जियोफोन में एक 2.4 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन, न्यूमेरिक कीपैड, 4 नेविगेशन बटन, माइक्रोएसडी स्लॉट, रियर कैमरा, टॉर्च लाइट, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। फोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 512 एमबी रैम है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करता है। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूज़िक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। कंपनी ने आने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए एनएफसी सपोर्ट और यूपीआई के जरिए टैप-एंड-पे पेमेंट और क्रेडिट व डेबिट कार्ड को लिंक कर पाएंगे।

( Jio Phone के लिए 'बेहद किफ़ायती' प्लान का हुआ ऐलान, जानें  )
 

जियो फोन की उपलब्धता और कीमत

जियो फोन के लिए ग्राहक को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी यानी फोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी। फोन के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपये लिए जाएंगे जो तीन साल बाद ग्राहक को वापस मिल जाएंगे। जियोफोन के लिए बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होगी। जबकि माय जियो ऐप और जियो रिटेलर के जरिए यह फोन 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। सितंबर से फोन को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। जियो फोन एक टीवी-केबल एक्सेसरी के जरिए किसी भी तरह के टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। यानी फोन के कंटेट को बड़े स्क्रीन पर देखने की सुविधा भी होगी।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Low upfront cost
  • 4G and VoLTE support
  • Jio Apps with free subscription
  • Excellent battery life
  • OTA update capability
  • कमियां
  • Low quality screen
  • Plenty of fine print
डिस्प्ले2.40 इंच
प्रोसेसरस्प्रेडट्रम एससी9820ए
फ्रंट कैमरा0.3-मेगापिक्सल
रियर कैमरा2-मेगापिक्सल
रैम512एमबी
स्टोरेज4 जीबी
बैटरी क्षमता2000 एमएएच
ओएसKAI OS
रिज़ॉल्यूशन240x320 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: , Jio, Jio Phone, Reliance Jio, Jio 4G
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day Sale 2025: 13 जनवरी से Amazon की बड़ी सेल, Galaxy S23 Ultra, iQOO 13 जैसे फोन मिलेंगे सस्ते!
  2. OnePlus 13 भारत में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ, जानें कीमत
  3. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, कर्नाटक हाई कोर्ट ने जांच रोकने से किया इनकार
  4. 12GB तक रैम, 5800mAh बैटरी वाले Oppo Reno 13F और Reno 13F 5G हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Asus ने पेश किए पावरफुल AMD और Intel चिपसेट वाले 2025 ROG Zephyrus G14 और G16 गेमिंग लैपटॉप
  6. Tecno Pop 9 5G अब 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में भी उपलब्ध, जानें कीमत
  7. टाटा मोटर्स की Harrier EV में हो सकती है 75 kWh की बैटरी, लगभग 500 किलोमीटर की रेंज
  8. अब TV और OTT पर नए समय पर आएगा Bigg Boss 18, जानें नई टाइमिंग
  9. Sony और Honda ने मिलकर लॉन्च की 482 Km रेंज, AI-पावर्ड फीचर्स वाली AFEELA 1 इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत
  10. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार की 3 अरब डॉलर के इंसेंटिव देने की योजना
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »