रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की योजना इस साल के खत्म होने से पहले जियो पेमेंट्स बैंक शुरू करने की है। लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, जियो पेमेंट्स बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी में बनेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो फोन की डिलिवरी शुरू होने के साथ जियो पेमेंट्स बैंक भी लॉन्च करना चाहते थे। जियो फोन जुलाई में लॉन्च किया गया था। लेकिन आरबीआई ने जियो पेमेंट्स से उसकी क्षमता के बारे में पूछा और यह भी साबित करने को कहा कि लॉन्च से पहले सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया कि कि शायद इसी वजह से देरी हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जियो पेमेंट्स बैंक के साथ रिलायंस जियो और एसबीआई दोनों का लक्ष्य बड़े ग्राहक वर्ग पर है। रिलायंस जियो का नेटवर्क दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है। इसके अलावा जियो फोन को भी गांवो और कस्बों में रह रहे लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के इरादे से प्रचारित किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो अभी दूर-दराज के इलाकों में हैंडसेट की डिलिवरी कर रही है और इसके बाद शहरी बाज़ारों पर ध्यान दिया जाएगा। इस सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पेमेंट्स बैंक रिलायंस जियो का मुख्य लक्ष्य नहीं हैं।
बता दें कि भारत में पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी। पेमेंट्स बैंक देश में अधिकतम जनसंख्या तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। 2014 में शुरू हुए पेमेंट बैंक के जरिए, ग्राहकों को बिना किसी फिज़िकल बैंक जाए अपने स्मार्टफोन से ही ट्रांज़ेक्शन करने की सुविधा मिलती है।
आधार आईडी कार्ड रखने वाला कोई भी व्यक्ति पेमेंट्स बैंक में अकाउंट खुलवा सकता है। यूआईडीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 1.18 बिलियन से ज़्यादा लोग अब तक आधार कार्ड बनवा चुके हैं। एसबीआई के देशभर में 400 मिलियन से ज़्यादा ग्राहक हैं जबकि रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या 120 मिलियन से ज़्यादा हो चुकी है।