Itel A70 के कथित तौर पर जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता हैंडसेट को 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें चार कलर ऑप्शन और सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के लिए बड़े नॉच के साथ हैंडसेट का डिस्प्ले दिखाया गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह हैंडसेट इस प्राइस सेगमेंट में 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होने वाला पहला हैंडसेट है, जिसकी कीमत 8,000 रुपये से कम होगी।
91Mobiles की एक
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Itel A70 भारत में पहला स्मार्टफोन होगा, जिसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 8,000 रुपये से कम कीमत में आएगा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 12GB रैम से भी लैस होगा - इसमें कथित तौर पर 4GB वर्चुअल रैम शामिल है, जो फोन पर स्टोरेज को वर्चुअल मेमोरी के रूप में उपयोग कर सकता है।
रिपोर्ट में चार कलर में हैंडसेट की एक फोटो भी शामिल है। इसमें बताया गया है कि कंपनी
Itel A60 के सक्सेसर को हरे, हल्के नीले, नीले और पीले रंगों में लॉन्च करेगी। तस्वीर यह दावा भी दोहराती है कि स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा।
Itel A70 में एक बड़ी चिन और अन्य सभी तरफ मोटे बेजल्स दिखाए गए हैं, साथ ही एक लंबा डिस्प्ले नॉच कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा और एक फ्रंट-फेसिंग एलईडी फ्लैश है। ऐसा प्रतीत होता है कि पावर और वॉल्यूम बटन दाहिनी ओर हैं क्योंकि बाईं ओर केवल सिम ट्रे दिखाई गई है।
कंपनी ने अभी तक भारत में Itel A70 की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, या रिपोर्ट में बताए गए किसी भी स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है। इस महीने की शुरुआत में, फोन निर्माता ने देश में Itel A05s स्मार्टफोन का 4GB+64GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन
लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,099 रुपये है। फोन के दो महीने बाद अक्टूबर में 2GB रैम और 32GB रैम के साथ भी भारत में लॉन्च किया गया था।