itel ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन itel A05s लॉन्च किया है। itel ने हाल ही में एक नए लोगो को पेश किया है जो कि ब्रांड को एक नई पहचान देता है और उसके बाद यह फोन बाजार में आया है। यह भारतीय बाजार में ब्रांड का एक बजट-फ्रेंडली डिवाइस है। यहां हम आपको itel A05s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत के बारे में बता रहे हैं।
itel A05s की कीमत और उपलब्धता
itel A05s के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,099 रुपये है। इस स्मार्टफोन को देशभर में विभिन्न रिटेल
स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन Nebula Black, Meadow Green, Crystal Blue और Glorious Orange जैसे कलर ऑप्शन में आता है।
itel A05s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
itel A05s में 270 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट से चार्ज हो सकती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट, 4G कॉलिंग (VoLTE), वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और हेडफोन जैक दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है।