iQOO ने भारतीय बाजार में
iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन को बीते साल लॉन्च किया था। अगर आप इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Z6 Lite 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको iQOO Z6 Lite 5G पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO Z6 Lite 5G पर ऑफर
कीमत की बात की जाए तो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर iQOO Z6 Lite 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 19,999 रुपये है, हालांकि यह 20% छूट के बाद
15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
बैंक ऑफर की बात करें तो HSBC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5 प्रतिशत (लगभग 2,000 रुपये तक) इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं Yes बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1500 रुपये तक मिल सकता है।
एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 14,750 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,249 रुपये तक कम हो जाएगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।
iQOO Z6 Lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 1 SoC दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z6 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड FuntouchOS 12 पर काम करता है। iQOO Z6 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।