iQoo Z5 को आज गुरुवार को 5जी स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है। यह फोन तीन अलग-अलग कॉन्फिग्रेशन वेरिएंट में आता है, जिसमें आपको 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज प्राप्त होगा। नया iQoo स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। आईकू ज़ेड5 फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। यह फोन Android 11 आधारित Origin OS 1.0 पर काम करता है।
iQoo Z5 price
iQoo Z5 की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21,600 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 23,900 रुपये) हैं। इसके टॉप 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,200 रुपये) है।
इस iQoo फोन को ब्लू ऑरिजन, ड्रीमस्पेस और ट्विलाइट मॉर्निंग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह फोन खरीद के लिए 28 सितंबर से iQoo की
वेबसाइट,
JD.com,
Tmall आदि पर उपलब्ध होगा। हालांकि, फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है, जो कि सेल तारीख तक ज़ारी रहेगी।
iQoo Z5 specifications
डुअल-सिम (नैनो) iQoo Z5 फोन Android 11 पर आधारित Origin OS 1.0 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और HDR सपोर्ट दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 642L जीपीयू के साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है।
आइकू ज़ेड5 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.45 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
फोन की स्टोरेज 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए iQoo Z5 फोन में 5G (n1/ n5/ n8/ n28/ n41/ n77/ n78), 2.4GHz, 5.1GHz और 5.8GHz बैंड्स के साथ Tri-band Wi-Fi, ब्लूटूथ वी5.2, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। साथ में BEIDOU, GPS, GLONASS, GALILEO, और QZSS भी मौजूद हैं। सेंसर में ग्रेविटी, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और कंपास दिया गया है। iQoo Z5 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
आइकू ज़ेड5 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.7x76.68x8.49mm और भार 193 ग्राम है।