iQoo Z1 5G पहला ऐसा स्मार्टफोन हो सकता है जो कि हाल ही में लॉन्च हुए मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस हो। iQoo ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के अकाउंट से ऐलान किया है कि आगामी स्मार्टफोन 19 मई को पेश किया जाएगा। याद दिला दें, मीडियाटेक ने साझा किया था कि उनका नया चिपसेट सबसे पहले iQoo स्मार्टफोन में दिया जाएगा। इसी के बाद से माना जा रहा है कि वो फोन कोई और नहीं बल्कि आइकू ज़ेड1 5जी होगा। नाम से ही साफ है कि इस फोन में 5जी सपोर्ट दिया जाएगा। यही नहीं यह आइकू का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जा रहा है। इससे पहले तो कंपनी के सभी फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च हुए हैं।
हालांकि, iQoo ने इस आगामी iQoo Z1 5G स्मार्टफोन के किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने अकाउंट पर कुछ पोस्टर्स
साझा किए हैं। इन पोस्टर्स पर 19 मई की तारीख दी गई है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 19 मई को लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा वीबो पर किए गए पोस्ट में फ्लैगशिप चिपसेट, फास्ट 5जी, अनरेस्ट्रेन्ड स्क्रीन, इमॉर्टल साउंड क्वालिटी, स्ट्रॉन्ग बैटरी लाइफ, फुल परफॉर्मेंस आदि का उल्लेख किया गया है।
डिज़ाइन व स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आगामी आइकू स्मार्टफोन की स्वामित्व कंपनी Vivo ने अपनी अधिकारिक
वेबसाइट के जरिेए पुष्टि की है कि आइकू ज़ेड1 5जी स्मार्टफोन होल-पंच डिज़ाइन में सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा आइकू ज़ेड1 5जी फोन में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की भी जानकारी 3सी लिस्टिंग में मालूम चली थी, जिसे सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा देखा गया था।
हम जानते हैं कि MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पैनल के सपोर्ट के साथ आता है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, आइकू ज़ेड1 5जी फोन का एक पोस्टर साझा किया गया है, जिसमें फोन 144 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ दिखा है। ऐसा ही कुछ टिप्सटर Digital Chat Station की पुरानी लीक में भी सामने आया था, जिसमें 60Hz, 90Hz, 120Hz, और 144Hz के विकल्प दिए गए थे। डिजिटल चैट स्टेशन ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर के इस्तेमाल की भी जानकारी दी थी। आइकू ज़ेड1 5जी फोन आइकू का पहला ऐसा फोन होगा जो स्नैपड्रैगन से अलग किसी प्रोसेसर से लैस होगा। iQoo 3 स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हुआ था, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस था।