iQoo Neo 5 स्मार्टफोन को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया, जो कि कई प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आइकू नियो 5 स्मार्टफोन तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और तीन कलर ऑप्शन के साथ आया है। फोन के बेजल्स सभी किनारों पर पतले हैं और इसमें सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। iQoo चीन में Vivo का सब-ब्रांड है, जबकि भारत में यह एक स्वतंत्र ब्रांड के तौर पर स्थापित है।
iQoo Neo 5 price
Vivo के द्वारा लॉन्च किया
iQoo Neo 5 स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसके बेस मॉडल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 27,900 रुपये) है, वहीं, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,200 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 33,500 रुपये) है। फोन में क्लाउड शैडो ब्लू, नाइट शैडो ब्लैक और पिक्सल ऑरेंज कलर ऑप्शन मौजूद है। आइकू नियो 5 की
प्री-सेल Vivo वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी असल सेल चीन में 22 मार्च से शुरू होगी।
फिलहाल, Vivo ने iQoo Neo 5 स्मार्टफोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
iQoo Neo 5 specifications
डुअल-सिम (नैनो) आइकू नियो 5 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और यह 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 300 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 397पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 650 जीपीयू, 12 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि होल-पंच कटआुट में डिस्प्ले के सेंटर में स्थित है।
कनेक्टिविटी के लिए आइकू नियो 5 में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरो सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
Vivo ने iQoo Neo 5 में 4,400एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। डायमेंशन की बात करें, तो 163.34x76.37x8.43mm फोन का भारत 196 ग्राम है।