iQOO 15 और OnePlus 15 दोनों ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाले नए फ्लैगशिप हैं। डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में इनका फुल कंपेरिजन यहां दिया गया है।
70-80 हजार रुपये का स्मार्टफोन सेगमेंट हमेशा से हाई-एंड टेक्नोलॉजी, लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट और टॉप-क्लास कैमरों का मैदान रहा है। लेकिन 2025 में यह मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प हो चुका है। iQOO 15 को आज, 26 नवंबर को भारत में लॉन्च किया गया है और हाल ही में OnePlus 15 भी भारत में उपलब्ध हुआ था। दोनों स्मार्टफोन लगभग एक समान कीमत में लॉन्च हुए हैं और पावर और हार्डवेयर के मामले में लगभग बराबरी पर टकराते हैं। Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लेकर LTPO AMOLED डिस्प्ले, 7,000mAh+ बैटरी और रियर पर ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम - दोनों ब्रांड ने यूजर्स को किसी भी मामले में निराश नहीं किया है।
अगर आपका बजट करीब 70,000-80,000 रुपये है और आप सोच रहे हैं कि इन दोनों में क्या फर्क है, किसमें क्या बेहतर है और किस फोन में आपको ज्यादा वैल्यू मिल सकती है, तो नीचे पूरा डिटेल्ड, कैटेगरी-वाइज कंपैरिजन दिया गया है।
iQOO 15
OnePlus 15
iQOO 15
iQOO 15 में 6.85-inch Samsung M14 8T LTPO AMOLED पैनल दिया गया है, जिसमें 2K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में एंटी-रिफ्लेक्टिव फिल्म और Wet Finger Control शामिल है, जिससे बारिश या पसीने में भी स्क्रीन इस्तेमाल की जा सकती है।
OnePlus 15
OnePlus 15 में थोड़ा छोटा साइज, यानी 6.78-inch डिस्प्ले है। यह QHD+ AMOLED पैनल है, जिसमें 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 1Hz लो-पावर मोड, 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस और Sun Display जैसी फीचर्स हैं। गेमिंग के लिए Motion Cues और Eye Comfort modes भी दिए गए हैं।
दोनों फोन में Qualcomm का नया 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC मिलता है। iQOO 15 में LPDDR5X RAM, जबकि OnePlus 15 में LPDDR5X Ultra+ टाइप शामिल है। हालांकि, दोनों में UFS 4.1 स्टोरेज टाइप मिलता है। iQOO फोन में 8K VC Cooling (8000 sq mm) मिलती है, जबकि OnePlus ने 3D Vapour Chamber (5731 sq mm) दिया है, साथ ही यह फोन बेहतर गेमिंग के लिए G2 Wi-Fi चिप और टच रेस्पॉन्स चिप के साथ आता है।
iQOO 15
OnePlus 15
iQOO 15
OnePlus 15
iQOO 15
OnePlus 15
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO 15 भारत में 16GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, हैवी गेमिंग में भी नहीं होगा हीट