iQOO 15 को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Samsung का AMOLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है
इसमें कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया गेमिंग चिप हो सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO का iQOO 15 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Elite 2 दिया जा सकता है। इसे iQOO 15 Pro या iQOO 15 Ultra के साथ लाया जा सकता है।
टिप्सटर Smart Pikachu ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि iQOO 15 को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Samsung का AMOLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए iQOO 13 की जगह ले सकता है। हाल ही में iQOO ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च का संकेत दिया था। इसमें कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया गेमिंग चिप हो सकता है।
हाल ही में एक गेमिंग लाइवस्ट्रीम के दौरान iQOO के प्रोडक्ट मैनेजर, Galan V ने Weibo पर अभिनेत्री Zhao Lusi की iQOO 15 का इस्तेमाल करते हुए फोटोज शेयर की थी। iQOO के Weibo पर एकाउंट से भी एक यूजर की पोस्ट को इस स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए रीपोस्ट किया गया था। इससे iQOO 15 के चीन में जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है। यह पहली बार नहीं है कि जब कंपनी ने iQOO 15 का जिक्र किया है। पिछले महीने iQOO ने बताया था कि ChinaJoy 2025 5v5 Honor of Kings टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले गेमर्स को iQOO 15 को इस्तेमाल करने का मौका मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में iQOO ने Z10 Lite 4G को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 685 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.67 इंच (1,080 × 2,400 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 60 Hz से लेकर 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ है। iQOO Z10 Lite 4G की 6,000 mAh की बैटरी 44 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे पहले Vivo के इस सब-ब्रांड ने भारत में iQOO Z10 Lite 5G को लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।