आईफोन एसई, विंडोज लैपटॉप समेत कई गैजेट पर भारी छूट

आईफोन एसई, विंडोज लैपटॉप समेत कई गैजेट पर भारी छूट
विज्ञापन
क्या आप भी नए ऐप्पल आईफोन एसई को खरीदना चाहते हैं? या आप ढूंढ रहे हैं अपने घर के लिए एक ब्रांड न्यू 4के स्मार्ट एलईडी टीवी। तो आज हम आपको बताएंगे इस हफ्ते किन गैजेट पर मिल रहा है डिस्काउंट और कौन सी डील है आपके काम की।

1. नेटगियर डब्ल्यूएन3000आरपी- 200आईएनएस यूनिवर्सल वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर
 

अगर आपको अपने घर या ऑफिस में अच्छी वाई-फाई कवरेज नहीं मिल पा रही है, तो नेटगियर डब्ल्यूएन3000आरपी- 200आईएनएस यूनिवर्सल वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर एक शानदार विकल्प है। अमेजन पर इस हफ्ते यह डिवाइस मात्र 1,779 रुपये (एमआरपी- 4,465 रुपये) में मिल रहा है। इस तरह के रेंज एक्सटेंडर के काम करने की सबसे बड़ी वजह इसका प्लग-एंड-प्ले नेचर के साथ आना है। नेटगियर का यह वायरलेस एक्सटेंडर लगभग हर तरह का राउटर को सपोर्ट करता है। डिवाइस में दिए ईदरनेट पोर्ट से एक वायर्ड कनेक्शन के जरिेए भी डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।

कीमत: 1,779 रुपये (एमआरपी कीमत 4,465)
लिंक: अमेज़न

2. ऑडियो टेक्निया एटीएच-एएक्स1आईएसबीके हेडफोन
 

एक अच्छे हेडफोन को खरीदना हो तो इन दिनों एक अच्छे विकल्प का मिलना बहुत मुश्किल है। बाजार में ढेरों हेडफोन मौजूद हैं और खासकर 2,000 से कम कीमत पर। इन्हीं में से एक है ऑडियो टेक्निया एटीएच-एएक्स1आईएसबीके हेडफोन। इस हफ्ते यह हेडफोन मात्र 1,549 रुपये (एमआरपी कीमत- 2,499 रुपये) में मिल रहा है। इस हेडफोन में 36एमएम ड्राइवर, एक यूनिवर्सल माइक्रोफोन, वॉल्यूम और ट्रैक कंट्रोल है। यह हेडफोन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन में काम करता है। इस कीमत पर अभी इस हेडफोन से अच्छा विकल्प शायद ही आपको मिले।

कीमत: 1,549 रुपये (एमआरपी कीमत- 2,499)
लिंक: अमेज़न

3. ऐप्पल आईफोन एसई 16 जीबी
 

ऐप्पल आईफोन के दीवानों को उस समय खासी निराशी हुई थी जब भारत में आईफोन एसई (रिव्यू) को 39,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया। 39,000 रुपये की कीमत में इस नए आीफोन को खरीदना एक कठिन फैसला है जबकि आईफोन 6 भी लगभग इसी कीमत पर मिल रहा हो। लेकिन अब आईफोन 6 और 6एस की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं तब आईफोन एसई एक अच्छा विकल्प हो सकता है। पेटीम आईफोन एसई पर 3,000 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रहा है। आप कूपन कोड ए3के इस्तेमाल कर अपने पेटीएम वॉलेट में 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। आईफोन एसई का डिजाइन आईफोन 5एस की तरह लेकिन फीचर लगभग आईफोन 6 जैसे हैं। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और ऐप्पल का ए9 प्रोसेसर है। 2 जीबी रैम है। अगर आपके दिल में कभी आईफोन 5एस के अपग्रेड फोन की इच्छा थी तो आईफोन एसई आपके लिए है।

कीमत: 35,478 रुपये
लिंक: पेटीएम

4. एलजी 49-इंच स्मार्ट 4के एलईडी टीवी
 

क्या 4के टीवी के ज्यादा दामों की वजह से आप नया टीवी नहीं खरीद पा रहे हैं? अब एलजी का 49 इंच स्मार्ट 4के एलईडी टीवी पेटीएम पर 86,400 रुपये (डिस्काउंट के बाद) में मिल रहा है। कूपन कोड एलएपीपी12 इस्तेमाल कर आप अपने पेटीएम वॉलेट मं 9,999 रुपये का कैशबैक पा सकेंगे। बाजार में उपलब्ध 100,000 रुपये से ऊपर की कीमत में उपलब्ध टीवी को देखते हुए इस डाल को खराब नहीं कहा जा सकता। यह टीवी 1 साल की स्टैंडर्ड मैन्युफैक्चरर वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा अगर शिपिंग के दौरान टीवी में कोई टूट-फूट हो जाती है तो आप इसे 7 दिन के अंदर सीधे पेटीएम को वापस लौटा सकते हैं। स्मार्ट टीवी वीबोस 2.0 से लैस है जबकि डुअल मेटल डिजाइन के साथ यह टीवी अल्ट्रा स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इस टीवी में वो सब फीचर हैं जो टॉप स्पेसिफिकेशन वाले एक 4के टीवी में होते हैं।

कीमत: 86,400 रुपये
लिंक: पेटीएम

5. एचपी 15 इंच लैपटॉप वी5डी75पीए
 

फ्लिपकार्ट पर एचपी के 15 इंच लैपटॉप पर अच्छा खासी छूट मिल रही है। 15 इंच कै लैपटॉप पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट, एचपी की एक साल की अतिरिक्त एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन वारंटी मिल रही है। इसके अलावा डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट (2,000 रुपये तक) के साथ यह लैपटॉप 31,330 रुपये में खरीदा जा सकता है। 15 इंच के इस लैपटॉप में इंटेल कोर आई5 (फोर्थ जेनरेशन) और 4 जीबी रैम है। लैपटॉप 1 टीबी हार्ड ड्राइव के साथ आता है और फ्री डीओएस पर चलता है। फ्लिपकार्ट कुछ चुनिंदा पिनकोड पर एक दिन में मुफ्त शिपिंग का ऑफर भी दे रहा है।   

कीमत: 31,330 रुपये
लिंक: फ्लिपकार्ट

6. कैनन ईओएस 1300डी
 

शुरुआती कीमत के साथ वाई-फाई सपोर्ट वाले डीएसएलआर कैमरे की तलाश में हैं? पेटीएम पर कैनन ईओएस 1300डी अब 22,499 रुपये (कैशबैक ऑफर के बाद) में मिल रहा है। कूपन कोड CAMERA10 इस्तेमाल कर आप अपने पेटीएम वॉलेट में 2,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। कैनन ईओएस 1300डी में 18 मेगापिक्सल सेंसर औ डीआईजीआईसी 4+ इमेज प्रोसेसर दिया गया है। आसान शेयरिंग के लिए यह डीएसएलआर वाईफाई और एनएफसी कनेक्टिविटी के साथ आता है। पेटीएम पर इस कैमरे के सेलर को ब्रांड ऑथराइज्ड बताया गया है जिसका मतलब है कि आपको वारंटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कीमत: 22,499 रुपये
लिंक: पेटीएम
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  2. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  3. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  4. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  5. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  6. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  7. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  8. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
  9. मिस्र के प्राचीन मकबरे में मिलीं 'सोने की जीभ' के साथ 13 ममी!
  10. बार-बार भूलते हैं चीजें? JioTag Go ढूंढकर देगा, जानें कीमत, और कैसे करता है काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »