21 मार्च को होने वाले ऐप्पल
लॉन्च इवेंट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सोमवार को इस इवेंट में कंपनी द्वारा एक 4 इंच स्क्रीन वाला
आईफोन एसई और 9.7 इंच स्क्रीन का
आईपैड प्रो मॉडल के साथ
ऐप्पल वॉच के नए मॉडल के साथ-साथ दूसरी एक्सेसरी लॉन्च करने की संभावना है।
पिछले काफी समय से आ रहीं रिपोर्ट में 21 मार्च के
ऐप्पल इवेंट को लेकर खबरें थी कि कंपनी इस इवेंट में 4 इंच का आईफोन लॉन्च कर सकती है। ऐप्पल के इस नए आईफोन को लेकर पिछले कई लीक से हमें पता लग चुका है कि लॉन्च इवेंट में क्या कुछ होने वाला है।
इसके अलावा 21 मार्च को होने वाले लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन की तारीख ऐप्पल के लिए भी काफी अहम है। 22 मार्च को एफबीआई और ऐप्पल के बीच चल रहे विवाद की सुनवाई है। एफबीआई ने ऐप्पल से पिछले साल 2 दिसंबर को कैलिफोर्निया के सेन बर्नाडिनो में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकी के आईफोन को अनलॉक करने को कहा है, लेकिन ऐप्पल ने एफबीआई की इस मांग को यूजर की प्राइवेसी का मामला बताते हुए खारिज कर दिया। कंपनी के मुताबिक इससे यूजर का कंपनी से भरोसा कम हो जाएगा। याद दिला दें कि इस हमले में 14 लोगों की जान चली गई थी।
ऐप्पल के 4 इंच स्क्रीन आईफोन को लेकर खबरें उस समय से चल रही हैं जब कंपनी ने आईफोन 6 और
आईफोन 6 प्लस लॉन्च किया था। ऐप्पल आईफोन 6 में ऐप्पल ने पहली बार 4 इंच से डिस्प्ले पेश किया था। पहले हुए लीक के आधार पर कह सकते हैं कि नया आईफोन 2013 में लॉन्च हो चुके
आईफोन 5एस की
तरह दिखेगा। आने वाले इस नए आईफोन के नाम को लेकर भी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, फोन को आईफोन 5एसई नाम दिया जा रहा है। लेकिन 2013 के ऐप्पल आईफोन मॉडल की बात करें तो उसके आधार पर यह नाम कहीं फिट नहीं बैठता। ऐप्पल के इस फोन को आईपोन एसई या आईफोन एसई स्पेशल एडिशन भी कहा जा रहा है। अब 4 इंच के इस आईफोन का नाम हमें 21 मार्च को शायद पता लग ही जाएगा।
कथित नए आईफोन में आईफोन 6 और
आईफोन 6एस की तरह ही फीचर होने की बात कही गई है। लेकिन बात करें डिजाइन की तो ऐप्पल नए आईफोन को आईफोन 5 एस का डिजाइन दे सकती है लेकिन कुछ अहम बदलाव (पॉवर बटन की जगह का बदलाव) के साथ। आईफोन 5एसई में किनारे की तरफ एक पॉवर बटन होगा, जोकि आईफोन 5एस में ऊपर की तरफ था।
हालांकि एक रिपोर्ट में कथित आईफोन 5एसई के आईफोन 6 की तरह दिखने (सिवाय 4 इंच स्क्रीन) की बात भी आई थी लेकिन बाद में इसकी खंडन हो गया था। इसके अलावा आईफोन एसई के कर्व्ड डिजाइन के साथ लॉन्च होने की बात कही गई। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि कि आईफोन एसई आईफोन 6 और आईफोन 6एस स्मार्टफोन की तरह कर्व्ड ग्लास से लैस होगा।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो आईफोन एसई के 4 इंच डिस्प्ले और ए9 प्रोसेसर व एम9 कोप्रोसेसर के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयरआईओेएस 9 के साथ लॉन्च हुए ऐप्पल के लाइव फोटो फीचर को भी सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो आईफोन एसई में आईफोन 6एस की तरह 802.11एसी वाई-फाई ब्लूटूथ 4.2 और वीओएलटीई मौजूद होंगे। ऐसी भी खबरें आती रहीं है जिनमें आईफोन एसई में 3डी टच डिस्प्ले नहीं होने की बात कही गई। ऐप्पल द्वारा पिछले कुछ सालों में लॉन्च किये गए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यह सबसे खास फीचर में से एक रहा है।
खबरों के मुताबिक, आईफोन एसई खबरों के मुताबिक, इसमें ऐप्पल पे (ऐप्पल का विशेष मोबाइल पेमेंट सिस्टम) के लिए एनएफसी चिप होगी। आईफोन 5एसई 16 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन के गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था आईफोन एसई को ऐप्पल आईफोन 6एस को रोज गोल्ड की तरह रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है।
एक दूसरी खबर में इस आईफोन एसई के सप्लायर के तौर पर विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन होने की बात सामने आई थी। डिजिटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल 'रिस्क अवॉइड' के चलते एक अलग ओडीएम (ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर) भी अपना सकती है।
केजीआई सिक्योरिटी के भरोसेमंद विश्लेषक मिंग ची कुओ के मुताबिक, आईफोन एसई की कीमत करीब 27,500 रुपये से 34,500 रुपये(400-500 डॉलर ) के बीच हो सकती है जो कि आईफोन 6 और आईफोन 6एस के ऑफ-कॉन्ट्रेक्ट रिटेल प्राइस से कम है। रिपोर्ट ऐसी भी आईं कि ऐप्पल इसी इवेंट में आईफोन 5एस की आधिकारिक रिटेल कीमत भी कम कर सकती है।
इवेंट में हमें नया आईपैड मॉडल भी देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपैड प्रो का नया मॉडल पुराने आईपैड प्रो जैसे हार्डवेयर और एक
ऐप्पल पेंसिल से ही लैस होगा. कंपनी द्वारा इस इवेंट में हाल ही में डेवलेपर द्वारा हाल ही में उपलब्ध कराए गए वॉचओएस 2.2 सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी कर सकती है। इस लॉन्च इवेंट में नए ऐप्पल वॉट मॉडल भी लॉन्च होने की संभावना है।