iPhone SE 3 स्मार्टफोन को iPhone SE (2020) के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इस साल नहीं। टिप्सटर के अनुसार कथित आईफोन एसई 3 फोन को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट लीक में इस अघोषित आईफोन एसई 3 फोन के डिस्प्ले संबंधी जानकारी दी गई है। Apple इस स्मार्टफोन को iPhone SE (2022) का भी नाम दे सकती है। पुरानी लीक में संकेत मिला था कि बजट-फ्रेंडली नेक्स्ट जनरेशन आईफोन एसई 3 फोन होम बटन के साथ दस्तक दे सकता है।
Ross Young नामक टिप्सटर ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगला एलसीडी iPhone SE फोन का नाम
iPhone SE 3 होगा, जो कि अगले साल लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी संकेत दिए हैं कि इस फोन में छोटा 4.7 इंच form factor डिस्प्ले दिया जाएगा। यह
iPhone SE (2020) में भी कंपनी ने 4.7 इंच Retina HD (750x1,334 पिक्सल) डिस्प्ले दिया था। इसके अलावा आईफोन एसई 3 को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि इसमें sub-6GHz बैंड के साथ 5जी सपोर्ट मिलेगा।
टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि Apple आईफोन एसई का एक अतिरिक्त वेरिएंट साल 2023 में लॉन्च करेगी। इस मॉडल में बड़ा 6.1 इंच का डिस्प्ले होल-पंच डिज़ाइन के साथ आ सकता है। इसके विपरित फिलहाल वाले जनरेशन आईफोन मॉडल्स नॉच डिज़ाइन के साथ आते हैं।
आईफोन एसई 3 के कॉन्सेप्ट रेंडर्स कुछ समय पहले लीक हुए थे, जिससे संकेत मिले थे कि नेक्सट जनरेशन एलसीडी मॉडल में होल-पंच डिस्प्ले के साथ पतले बेजल्स मौजूद होंगे। फोन में फ्लैट फ्रेम भी मौजूद हो सकते हैं, जो कि आपको iPhone 12 सीरीज़ की याद दिलाएंगे। रेंडर्स में देख सकते हैं कि आईफोन एसई 3 के पिछले हिस्से पर सिंगल कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। यह आईफोन एसई और आईफोन एसई (2020) से काफी मेल खाता है। हालांकि, रेंडर्स में किसी प्रकार का होम बटन मौजूद नहीं था। इसके अलावा फोन में लेटेस्ट iPad Air की तरह टच आईडी फिंगरप्रिंट रिकॉग्नेशन फीचर किया जाएगा।