ख़बर है कि ऐप्पल 3डी आईफोन 8 में 3डी फोटोग्राफी क लिए एलजी की एक सहायक कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। द कोरियन इकॉनोमिक डेली ने इस मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है कि ऐप्पल अगले आईफोन में 3डी तस्वीरें कैद करने वाले डुअल कैमरे के लिए एलजी इनोटेक के साथ काम कर रही है।
इन सूत्रों ने
दावा किया है कि क्यूपर्टिनो की कंपनी ऐप्पल अब एलजी इनोटेक के स्मार्टफोन कैमरे में ''अपनी 3डी टेक्नोलॉजी को लागू करने पर रिसर्च कर रही है।'' रिपोर्ट में आगे कहा गया, ''एलजी इनोटेक के पास अपना 3डी कैमरा और इससे जु़ड़ी टेक्नोलॉजी हैं और इन दोनों कंपनियां मिलकर अगले साल कुछ अच्छे परिणाम दे सकती हैं।''
3डी टेक्नोलॉजी देने के प्रयास में कंपनी ने इज़रायली कैमरा टेक्नोलॉजी स्टार्टअप कंपनी लिनेक्स के साथ भी काम कर रही है। ऐप्पल ने 2015 में लिनेक्स को खरीद लिया था। याद दिला दें कि लिनेक्स को कैमरे द्वारा ली गई 3डी तस्वीरों को ऐप में इस्तेमाल करने में महारत हासिल है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एलजी इनोटेक
आईफोन 7 प्लस के लिए पहले ही 'एक्सक्लूसिव तौर पर' डुअल कैमरा सप्लाई कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, एलजी इनोटक को 3डी कैमरा का भी अनुभव है। एलजी ने भी 2011 में 3डी क्षमता वाला स्मार्टफोन एलजी ऑप्टिमस 3डी लॉन्च किया था।
इस साल लॉन्च हुए आईफोन में नए डुअल कैमरा सेटअप को बड़े आईफोन 7 प्लस वेरिएंट में ही दिया गया था। हमें उम्मीद है कि 3डी टेक्नोलॉजी वाला यह फ़ीचर भी अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 8 प्लस वेरिएंट में ही दिया जाएगा। इससे पहले आईं लीक और ख़बरों के मुताबिक, ऐप्पल अगले साल 'आईफोन 7 एस' नाम ना देकर सीधे आईफोन 8 दे सकती है। अगले साल ऐप्पल ओरिजिनल आईफोन के लॉन्च की
10वीं सालगिरह मना रही है। एक पुरानी रिपोर्ट में पता चला था कि ऐप्पल आने वाले आईफोन के कैमरा ऐप में एआर फ़ीचर दे सकती है।