ऐप्पल ने अपने अगले आईफोन और आईपैड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। खबर है कि इन डिवाइस को 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इनकी बिक्री उसी हफ्ते में ही शुरू होने की योजना है। यह जानकारी टेक्नोलॉजी ब्लॉग 9to5Mac ने सूत्रों के हवाले से दी है।
ऐप्पल 15 मार्च को होने वाले इवेंट में 4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन 5एसई और आईपैड एयर को लॉन्च करेगी। इन डिवाइस के कोई प्री-ऑर्डर बुकिंग नहीं होगी। सीधे बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।
आईफोन 5एसई के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और डिजाइन प्रोफाइल आईफोन 6एस जैसे हैं।
पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह ए9 प्रोसेसर और एम9 कोप्रोसेसर से लैस होगा। यह सेटअप हमें आईफोन 6एस में देखने को मिला है। आईफोन 5एसई सीरी फ़ीचर को भी सपोर्ट करेगा। अन्य फ़ीचर में 16 जीबी या 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फेसटाइम कैमरा शामिल हैं।
आईपैड एयर 3 के बारे में बताया गया है कि यह टैबलेट 4K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा 3डी टच फ़ीचर होने की भी जानकारी सामने आई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: