Apple अगले दो सालों में अपने बटन्स को रीडिजाइन करने प्लानिंग कर रहा है और इसपर तेजी से काम भी कर रहा है।
कहा जा रहा है कि ये नया बदलाव iPhones के अलावा Apple Watches और iPads पर भी आएगा
Apple अपने अगले कुछ iPhone जनरेशन को लेकर पहले से ही प्लानिंग मोड में है और अब एक नया लीक इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले सालों में iPhone का बटन सिस्टम पूरी तरह बदलने वाला है। एक लेटेस्ट के मुताबिक, iPhone 20 सीरीज, जो कि साल 2027 में आएगी, में फिजिकल बटन्स की जगह Solid-State Haptic Buttons देखने को मिल सकते हैं। यानी अब पावर, वॉल्यूम, कैमरा और बाकी सभी बटन्स बिना किसी मूविंग पार्ट के काम करेंगे, लेकिन यूजर को ऐसा महसूस होगा जैसे उन्होंने असली बटन दबाया हो।
Weibo पर एक टिप्स्टर के मुताबिक, Apple अगले दो सालों में अपने बटन्स को रीडिजाइन करने प्लानिंग कर रहा है और इसपर तेजी से काम भी कर रहा है। iPhone 18 सीरीज (2026) में सबसे पहले कैमरा कंट्रोल बटन को बदला जाएगा, जिसमें अब कैपेसिटिव लेयर नहीं होगी, सिर्फ प्रेशर-सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं iPhone 20 में जाकर कंपनी पूरे बटन सिस्टम को हैप्टिक वाइब्रेशन-बेस्ड डिजाइन में बदल देगी।
लीक के अनुसार, Apple अपने Solid-State Buttons के लिए Piezoelectric Ceramic Components का यूज करेगा, जो लोकल वाइब्रेशन के जरिए बटन प्रेस का रियल-फील देंगे। यह वही टेक्नोलॉजी है जो पहले से कंपनी के Taptic Engine में यूज होती आई है, लेकिन अब इसे सभी फिजिकल बटन्स की जगह इस्तेमाल किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि ये नया डिजाइन सिर्फ iPhones तक सीमित नहीं रहेगा। Apple अपनी इस Solid-State बटन टेक्नोलॉजी को आने वाले iPad और Apple Watch मॉडलों में भी लाने की तैयारी कर रहा है। इसे कंपनी के इंटरनल प्रोजेक्ट “Project Bongo” से जोड़ा गया है, जो एक्सिडेंटल टच को कम करने और बटन्स को ज्यादा टिकाऊ बनाने पर फोकस करता है।
हालांकि लीक बताता है कि यह ट्रांजिशन अभी डेवलपमेंट और टेस्टिंग स्टेज में है। Apple को अब भी इस बात की परफेक्ट फील ढूंढनी है ताकि बिना क्लिक वाले बटन्स यूजर्स को नेचुरल और रिस्पॉन्सिव लगें। यानी जब तक यह टेक्नोलॉजी पूरी तरह तैयार नहीं होती, iPhone के क्लासिक बटन डिजाइन को कुछ समय तक बरकरार रखा जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
iPhone 18 Pro Max, OLED MacBook, iPhone 17e लॉन्च के साथ Apple 2026 में करेगी धमाका!
Oppo Reno 15 vs OnePlus 15R vs Vivo X200 FE: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
CES 2026: Samsung पेश करेगी 130 इंच का विशाल Micro RGB टीवी, जानें खासियतें