iPhone 17 की टक्कर iPhone 17 Pro से हो रही है।
iPhone 17 vs iPhone 17 Pro में 18 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Photo Credit: Apple
Apple ने 9 सितंबर को Awe Dropping लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज को पेश कर दिया है। आज हम iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच तुलना कर रहे हैं, जिससे आप यह जान पाएंगे कि कौन सा आईफोन अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ खरीदने के लिए बेहतर है। iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट दिया गया है। जबकि iPhone 17 में A19 चिपसेट आता है। आइए iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है। जबकि iPhone 17 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपये है। (17 Pro की कीमत अधिक और इसमें अतिरिक्त 1TB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।)
iPhone 17 में 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2622x1206 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। जबकि iPhone 17 Pro में 6.3 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2622x1206 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। (दोनों डिस्प्ले समान साइज और फीचर्स प्रदान करती हैं।)
iPhone 17 और iPhone 17 Pro दोनों ही आईफोन को धूल, छींटो और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस किया गया है।
iPhone 17 को Apple के A19 प्रोसेसर से लैस किया गया है। जबकि iPhone 17 Pro में Apple का A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है। (17 Pro में लेटेस्ट और लेटेस्ट और टॉप ऑफ द लाइन चिपसेट दिया गया है।)
iPhone 17 आपरेटिंग सिस्टम के लिए iOS 26 पर काम करता है। वही iPhone 17 Pro भी iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं। (दोनों लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं।)
iPhone 17 के रियर में ƒ/1.78 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्यूजन कैमरा और ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ƒ/1.9 अपर्चर के साथ 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि iPhone 17 Pro के रियर में ƒ/1.78 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्यूजन कैमरा, ƒ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा और ƒ/2.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल फ्यूजन टेलीफोटो कैमरा आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ƒ/1.9 अपर्चर के साथ 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। (iPhone 17 Pro में एक अतिरिक्त 48 मेगापिक्सल कैमरा शामिल है।)
iPhone 17 में एनएफसी, जीपीएस, 5जी, वाई-फाई 7, ई-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 6 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि iPhone 17 Pro में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 5जी, वाई-फाई 7, जीपीएस, ई-सिम सपोर्ट और ब्लूटूथ 6 दिया गया है। (कनेक्टिविटी फीचर्स समान हैं।)
iPhone 17 की चौड़ाई 71.5 मिमी, ऊंचाई 149.6 मिमी, डेप्थ 7.95 मिमी और वजन 177 ग्राम है। वहीं iPhone 17 Pro की चौड़ाई 71.9 मिमी, ऊंचाई 150 मिमी, डेप्थ 8.75 मिमी और वजन 204 ग्राम है। (17 Pro आकार और वजन सभी में ज्यादा है।)
iPhone 17 में फेस आईडी, बैरोमीटर, हाई डायनेमिक रेंज जायरो, हाई-जी एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ड्यूल एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल है। जबकि iPhone 17 Pro में फेस आईडी, LiDAR स्कैनर, बैरोमीटर, हाई डायनेमिक रेंज जायरो, हाई-जी एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और ड्यूल एम्बिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं। (17 Pro में सिर्फ LiDAR स्कैनर अतिरिक्त सेंसर है और बाकि सब समान हैं।)
iPhone 17 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है।
iPhone 17 Pro के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपये है।
iPhone 17 में Apple का A19 प्रोसेसर दिया गया है।
iPhone 17 Pro में Apple का A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी