Apple अपने आने वाले मॉडल्स iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर लेकर आने वाला है। बड़े कैमरा सेंसर्स फिलहाल सिर्फ आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स यूनिट्स तक सीमित हैं। रेगुलर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12MP रियर कैमरा मिलता है। आईफोन 15 सीरीज नॉन-प्रो मॉडल्स लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आ सकता है। उम्मीद है कि ये फोन्स कंपनी की A16 बायोनिक चिप के साथ आएंगे। यह चिप फिलहाल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल में मौजूद है।
9to5Mac की रिपोर्ट के अनुसार, Haitong Intl Tech Research के Jeff Pu ने रिसर्च नोट में आईफोन 15 मॉडल्स के कैमरा सेटअप और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया था। एनालिस्ट के अनुसार, लाइनअप के दो नॉन-प्रो मॉडल्स में 48MP वाइड लेंस के साथ तीन सेंसर दिए जाएंगे। यह हाल में मौजूद
आईफोन 14 और
आईफोन 14 प्लस का अपग्रेड होगा। ये दोनों ही मॉडल्स 12MP बैक पर वाइड-एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आते हैं।
वहीं,
आईफोन 14 प्रो और
आईफोन 14 प्रो मैक्स में 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ सेकंड-जनरेशन सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। हालांकि, एप्पल
आईफोन 15 वैरिएंट्स ऑप्टिकल जूम के लिए टेलीफ़ोटो लेंस या LiDAR स्कैनर के साथ नहीं आएंगे।
Jeff Pu के अनुमानित स्पेसिफिकेशन से ही मिलती-जुलती TF International Securities के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की भी स्पेक्स थे। इनके अनुसार आईफोन 15 सीरीज लाइटनिंग पोर्ट से हटकर इस बार यूएसबी पोर्ट-सी लेकर आएगी। अनुमान है कि एप्पल अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोन मॉडेल्स के लिए 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट की तैयारी कर रहा है। एप्पल अपने
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 अल्ट्रा में A17 बायोनिक SoC लेकर आ सकता है। एप्पल ने आधिकारिक तौर से आने वाले आईफोन 15 सीरीज या उसके लांच से जुडी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इससे जुडी कई लीक्स आई हैं जिससे आने वाले आईफोन के डिजाइन और स्पेक्स का पता चलता है।