iPhone 14 खरीदने का सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में सिर्फ आज का मौका है। जी हां Flipkart Big Saving Days में आईफोन 14 की खरीद पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ डील को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी लगा सकते हैं। आइए आईफोन पर ऑफर से लेकर स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 14 पर ऑफर
iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14 प्रतिशत छूट के बाद
67,999 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है, जबकि वास्तविक कीमत 79,900 रुपये है। भारत में आईफोन बीते साल सितंबर में
लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो सिटी क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत (1 हजार रुपये) तक डिस्काउंट लिया जा सकता है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशथ कैशबैक भी मिल सकता है। अगर ईएमआई पर यह आईफोन चाहिए तो आप 4,211 रुपये प्रति माह EMI पर इसे खरीद सकते हैं।
सबसे आखिरी और सबसे खास ऑफर एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट है, जिसमें आपको पुराने फोन से छुटकारा मिलेगा और नए फोन खरीदने में 20,000 रुपये तक बचत भी होगी। हालांकि ध्यान इस बात पर देना है कि ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। इस ऑफर को लगाने के बाद प्रभावी कीमत 47,999 रुपये हो सकती है, जिसमे 1 हजार रुपये बैंक ऑफर जोड़ने पर कीमत 46,999 रुपये हो सकती है।
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल और 120 Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह आईफोन हैक्सा कोर Apple A15 Bionic चिप से लैस है। कैमरा की बात करें तो इस
एप्पल आईफोन के रियर में f/1.5 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iOS 16 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 146.70mm, चौड़ाई 71.50, मोटाई 7.80mm और वजन 172 ग्राम है। सेंसर की बात करें तो इस आईफोन की लंबाई 3D फेस रिकॉनिशन, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है।