Apple इस साल सितंबर में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने वाली है। अगर आप कम बजट होने के चलते लेटेस्ट आईफोन नहीं खरीदनें का सोच रहे हैं तो आप
iPhone 14 पर भी नजर डाल सकते हैं। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ग्राहक अतिरिक्त बचत के लिए बैंक ऑफर लगा सकते हैं। वहीं पुराना फोन एक्सचेंज में देकर अतिरिक्त बचत पा सकते हैं। आइए आईफोन 14 पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 14 Price & Offers
iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर
49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 2250 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 47,749 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर अतिरिक्त 41,000 रुपये की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। फिलहाल यह फोन लॉन्च कीमत के हिसाब से करीब 32,151 रुपये सस्ता मिल रहा है।
iPhone 14 Specifications
iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस आईफोन में हैक्सा कोर A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए iPhone 14 के रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस आईफोन की लंबाई 146.70 मिमी, मोटाई 71.50 मिमी, चौड़ाई 7.80 मिमी और वजन 172 ग्राम है।
iPhone 14 की कीमत कितनी है?
iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
iPhone 14 में कैसी डिस्प्ले है?
iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
iPhone 14 में कैसा प्रोसेसर है?
iPhone 14 में हैक्सा कोर A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है।
iPhone 14 में कैसा कैमरा है?
iPhone 14 के रियर में 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।