iPhone 13 के साथ अधिकतम 1TB स्टोरेज क्षमता दी जा सकती है, जिसकी जानकारी रिपोर्ट में सामने आई है। iPhone 12 में मैक्सिमम 512GB स्टोरेज क्षमता दी गई थी, जो कि यकीनन काफी ज्यादा थी... लेकिन अब माना जा रहा है कि Apple अपनी स्टोरेज क्षमता को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इसे iPhone 13 सीरीज़ के साथ 1 टीबी विकल्प तक ले जाने वाली है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 13 सीरीज़ के सभी मॉडल्स की LiDAR टेक्नोलॉजी में भी सुधार किया जाएगा। फिलहाल, ऐप्पल ने आगामी आईफोन लाइनअप को लेकर इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Wedbush के एनालिस्ट का हवाला देते हुए 9to5Mac की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि iPhone 13 में 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह आईफोन 12 के साथ पेश किए गए स्टोरेज विकल्प में से एक होगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह स्टोरेज क्षमता सीरीज़ के सभी मॉडल्स में दी जाएगी या नहीं। अब-तक Apple 512 जीबी तक की अधिकतम स्टोरेज क्षमता अपने आईफोन मॉडल्स के साथ पेश करती है। हालांकि, iPad Pro मॉडल्स के साथ कंपनी 1टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज देती है।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि आईफोन 13 के लिए 1 टीबी स्टोरेज का उल्लेख किया गया हो। जनवरी महीने में टिप्सटर Jon Prosser ने
यूट्यूब पर साझा किया था कि iPhone 13 Pro मॉडल्स के साथ 1 टीबी स्टोरेज मिलेगी।
Ped30 की
रिपोर्ट में इसी इनवेस्टर का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि आईफोन 13 मॉडल्स में इम्प्रूव्ड LiDAR दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी आईफोन मॉडल्स में LiDAR इम्प्रूवमेंट्स दी जाएगी, जिससे संकेत मिलता है कि ऐप्पल सभी मॉडल्स में LiDAR सेंसर्स को जोड़ सकता है। iPhone 12 सीरीज़ में केवल
iPhone 12 Pro और
iPhone 12 Pro Max वेरिएंट्स के साथ LiDAR सेंसर्स दिए गए थे।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone 13 mini (or iPhone 12s mini) को साल 2021 में लाया जा सकता है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone 13 Pro मॉडल में ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है।