iPhone 12 और iPhone 12 mini पर्पल कलर वेरिएंट और AirTag की सेल भारत और अन्य मार्केट में शुरू कर दी गई है। Apple ने आईफोन 12 सीरीज़ का यह नया कलर ऑप्शन व AirTag को पिछले हफ्ते Spring Loaded इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। इसके अलावा, कंपनी iPad Pro (2021), iMac (2021) और Apple TV 4K के लिए आज स प्री-बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू करने वाली है। यह तीनों डिवाइस को मौजूदा मॉडल्स के अपग्रेड के रूप में वर्चुअल इवेंट के जरिए पेश किया गया था।
iPhone 12, iPhone 12 mini Purple colour variant price in India, availability
Phone 12 और
iPhone 12 mini पर्पल कलर वेरिएंट की कीमत भारत में रेगुलर मॉडल के सामन ही है। जिसका मतलब है कि आईफोन 12 पर्पल के 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 79,900 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है। वहीं, iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है।
Apple आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के पर्पल वेरिएंट को
ऑनलाइन माध्यम से बेच रही है। हालांकि, ग्राहक इन फोन को अपने नजदीकी Apple Authorised Reseller से भी खरीद सकते हैं। फिलहाल, Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इन प्रोडक्ट्स की सेल अभी शुरू नहीं की है।
AirTag price in India, availability
AirTag के सिंगल यूनिट की कीमत 3,190 रुपये है और चार यूनिक के पैक की कीमत 10,900 रुपये है। ब्लूटूथ ट्रैकर को आप ऐप्पल ऑनलाइन
स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। हालांकि, ग्राहक इसको Apple Authorised Reseller व ऑफलाइन माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा।
iPad Pro (2021), iMac (2021), and Apple TV 4K (2021) pre-orders in India
ऐप्पल
iPad Pro (2021), iMac (2021) और Apple TV 4K (2021) भी भारत में प्री-बुकिंग की सुविधा प्रदान करने वाली है। प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Apple Authorised Reseller के माध्यम से शुरू होगी। हालांकि, डिवाइस की सेल मई के मध्यम से शुरू की जाएगी। ऐप्पल ने फिलहाल सटीक उपलब्धता शेड्यूल का खुलासा नहीं किया है, हालांकि यूके रिटेल वेबसाइट से इशारा मिलता है कि 21 मई को नए हार्डवेयर के लिए सेल शुरू होगी।