इंटेक्स ने फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस अपना पहला 4जी स्मार्टफोन एक्वा सिक्योर लॉन्च कर दिया है। बायो-मैट्रिक सिक्योरिटी और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आने इंटेक्स एक्वा सिक्योर स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। फोन गोल्डन और ग्रे दो कलर वेरिएंट में देशभर के बड़े रिटेल स्टोर के साथ ईकॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
4जी सपोर्ट के साथ आने वाले
इंटेक्स एक्वा सिक्योर में लेटेस्ट बायो-मैट्रिक सिक्योरिटी के साथ
854×480 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दिया गया है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। रैम 1 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इंटेक्स एक्वा सिक्योर में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में पैनोरमा और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे मोड दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन को दमदार बनाने के लिए 1900 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जिसके 6 घंटे तक का टॉक टाइम व 8 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन का डाइमेंशन 133.5x66.5x9.4 एमएम और वजन 130 ग्राम है।
वीओएलटीई के साथ 4 जी सपोर्ट वाले इंटेक्स एक्वा सिक्योर स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फीचर मौजूद हैं।
इसके अलावा फोन मेंलाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और जी-सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस जेस्चर कंट्रोल और इमरजेंसी रेस्क्यू के साथ आता है। फोन में मातृभाषा ऐप पहले से इंस्टॉल आता है जिससे यह फोन हिंदी सहित 21 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।