इस हफ्ते की शुरुआत में
एक्वा सेल्फी स्मार्टफोन
लॉन्च करने के बाद, इंटेक्स ने गुरुवार को अपनी एक्वा सीरीज़ में नया बजट स्मार्टफोन एक्वा लायंस 3 लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स एक्वा लांस की कीमत 6,499 रुपये है। एक्वा लायंस 3 की ख़ासियत की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, एंड्रॉयड 7.0 नूगा और स्विफ्टकी इंटीग्रेशन है। इसके अलावा फोन के कीबोर्ड में एक मल्टीलिंगुअल सपोर्ट दिया गया है। इंटेक्स एक्वा लायंस 3 ऑफलाइन चैनल के जरिए शैंपेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
इंटेक्स एक्वा लायंस 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ड्रैगनट्रेल ग्लास है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
एक्वा लायंस 3 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। हैंडसेट में 4000 एमएएच बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 139.6x68.8x9.4 मिलीमीटर और वज़न 162 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई (ओटीजी सपोर्ट) जैसे दूसरे फ़ीचर हैं।
गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट में स्विफ्टकी के साथ साझेदारी मुख्य मुद्दा रही। इसी के साथ, एक्वा लायंस 3 में एक नया स्विफ्टकी ऐप पहले से इंस्टॉल आता है, जो मल्टीलिंगुअल सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इंटेक्स एक्वा लायंस 3 में क्यूआर कोड, जेंडर ऐप पहले से प्री-इंस्टॉल आते हैं। जेंडर ऐप के जरिए कॉन्टेक्ट, फोटो, एसएमएस और दूसरी जानकारी को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है। इस फोन में म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप जैसे गाना और अमेज़न प्राइम वीडियो पहले से लोड आते हैं।