इंटेक्स ने मंगलवार को अपने एक्वा अमेज़ स्मार्टफोन का अपग्रेड एक्वा अमेज़+ लॉन्च किया। इंटेक्स एक्वा अमेज़+ की कीमत 6,290 रुपये है और यह रिटेल स्टोर में ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
इंटेक्स एक्वा अमेज़+ एक 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन है। इसके साथ फोन में फ्रंट फ्लैश भी है। दोनों ही फ़ीचर स्मार्टफोन की अहम ख़ासियतों में से एक हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9832ए चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है।
स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं। दोनों ही कैमरे के साथ फ्लैश भी दिए गए हैं। इंटेक्स एक्वा अमेज़+ की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और आप चाहें तो 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी रहने की उम्मीद है।
इंटेक्स एक्वा अमेज़+ का डाइमेंशन 139.6x68.8x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 128 ग्राम। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इंटेक्स ने बताया है कि हैंडसेट में LFTY, GamePlay और VdioPlay ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे।