बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Infinix का GT 20 Pro 5G जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह Infinix GT 10 Pro की जगह लेगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 हो सकता है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।
टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने Infinix GT 20 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग को लीक किया है। इसका डिजाइन पिछले वर्ष पेश किए गए Infinix GT 10 Pro के समान दिख रहा है। इसमें पेंटागन शेप वाला कैमरा मॉड्यूल और ट्रांसपेरेंट दिखने वाला रियर पैनल है। इसे अगले महीने मलेशिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस RM 1,299 (लगभग 22,000) रुपये हो सकता है। भारत में इसका प्राइस 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
इस
स्मार्टफोन के लीक हुए मार्केटिंग पोस्टर से इसमें OLED पैनल फुल HD+ रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ होने का संकेत मिल रहा है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया जा सकता है। इसे 8 GB + 256 GB और 12 GB RAM + 256 GB के दो वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ हो सकती है। Infinix GT 20 Pro 5G को ऑरेंज, ब्लू और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
पिछले वर्ष
Infinix ने GT 10 Pro को 19,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह मिराज सिल्वर और सायबर ब्लैक कलर्स में है। इस महीने की शुरुआत में Infinix ने Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इसमें Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स का पिछले महीने इंटरनेशनल लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है जो 100 W वायर्ड हायपर चार्जिंग, 20 W वायरलेस Mag चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G में 12 GB का RAM और 12 GB का अतिरिक्त वर्चुअल RAM है। इन स्मार्टफोन्स का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Sensor,
Battery,
Market,
Demand,
Specifications,
Design,
Hongkong,
Resolution,
Infinix,
Variants,
Camera,
Prices