Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है की है। नया Infinix फोन Infinix Smart 3 Plus का अपग्रेड मॉडल है, जिसे भारत में अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया था। नया इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस केवल एक ही वेरिएंट और तीन रंग के विकल्पों में आता है। इसकी खासियतें 6000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट और बड़ा 6.82-इंच डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 38 घंटे का 4G टॉक-टाइम दे सकता है।
लॉन्च के बारे में बात करते हुए,
Infinix India के सीईओ, अनीश कपूर ने एक प्रेस नोट में कहा कि नया Infinix Smart 4 Plus उन सभी लोगों के लिए है, जिनके लिए WFH (घर से काम करना) "आम बात" हो गई है।
Infinix Smart 4 Plus price in India, launch offers
भारत में
इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसके रंग विकल्पों में मिडनाइट ब्लैक, ओशियन वेव और वायलेट शामिल हैं। नए लॉन्च किए गए इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस की पहली बिक्री 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे, जबकि डेबिट कार्ड यूज़र्स को 7,500 रुपये से ऊपर की खरीद पर 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Infinix Smart 4 Plus खरीदते समय एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड यूज़र्स पांच प्रतिशत की छूट भी ले सकते हैं।
Infinix Smart 4 Plus specifications
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस एंड्रॉयड 10 पर आधारित एक्सओएस 6.2 पर चलता है। इसमें 6.82-इंच एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। नया इनफिनिक्स स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 3 जीबी रैम मिलती है। फोन में 32 जीबी स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ और एक डेप्थ सेंसर मिलता है। रियर कैमरे ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई एचडीआर, एआई 3डी ब्यूटी, पैनोरमा और एआर एनिमोजी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix Smart 4 Plus में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो वाटरड्रॉप नॉच के अंदर सेट है।
Infinix Smart 4 Plus में 6,000mAh बैटरी और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 15 घंटे का गेमिंग टाइम दे सकती है।
इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और ई-कंपास शामिल हैं। इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस का डाइमेंशन 171.82x77.96x8.9 और वज़न 207 ग्राम है।