Infinix Note 30 5G लॉन्च भारत में 14 जून के लिए कंफर्म हो गया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह फोन 15 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। जिसके तहत इसमें आकर्षक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी होंगे। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग होने की बात भी कही गई है। इसके अलावा यह बाईपास चार्जिंग फीचर के साथ भी आने वाला है। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इस डिवाइस के बारे में अभी तक उपलब्ध डिटेल्स।
Infinix Note 30 5G कंपनी की ओर से अगला 5G स्मार्टफोन है।
14 जून को लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी कीमत और कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया है। फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसके साथ में 45W फास्ट चार्जर को कंफर्म कर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक फीचर Bypass चार्जिंग के नाम से भी होगा। इसमें खास तरह की चार्जिंग तकनीक कंपनी देने जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इनफिनिक्स नोट 30 5जी में डुअल चैनल फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें दो 2.1 समानांतर पंप मौजूद होंगे। फोन 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके बारे में कहा गया है कि यह 1% से 75% बैटरी चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लेगा।
इसमें जिस बाईपास चार्जिंग फीचर की बात कही गई है, उसकी मदद से यह चार्जिंग के समय फोन को गर्म होने से रोकेगा। यानि कि अगर यूजर गेम खेलते हुए फोन को चार्ज भी कर रहा है, तो भी फोन गर्म नहीं होगा। जिससे यह गेमर्स के लिए एक उपयुक्त फोन बन जाता है।
Infinix Note 30 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.78 इंच का IPS LTPS पैनल देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके रियर में
108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। जो कि ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल में मौजूद होगा। फोन में Android 13 OS पर XOS 13 UI स्किन देखने को मिल सकती है। यह JBL के डुअल स्पीकर के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। फोन ब्लू, ब्लैक और ओरेंज कलर्स में पेश किया जा सकता है।