Infinix Hot 8 स्मार्टफोन की आज भारत में फ्लैश सेल होगी। इस फोन को इनफिनिक्स ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था। हॉट 8 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन तीन रियर कैमरे, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 6.52 इंच का डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि इस फोन को अक्टूबर 2019 तक 1,000 रुपये की छूट के साथ स्पेशल कीमत में बेचा जाएगा। हालांकि फोन अभी तक इसी स्पेशल कीमत पर बेचा जा रहा है। यहां हम आपको Infinix Hot 8 की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मुहैया करा रहे हैं।
Infinix Hot 8 Price in India, Sale Offers
इनफिनिक्स हॉट 8 (
रिव्यू) को
Flipkart के जरिए आज दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है। यूं तो भारत में इनफिनिक्स हॉट 8 को
7,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉन्च के समय कंपनी ने फोन को 1,000 रुपये की छूट के साथ लिमिटेड समय के लिए 6,999 रुपये की स्पेशल कीमत में बेचने का वादा किया था। हालांकि Infinix इस फोन को अभी भी 6,999 रुपये कीमत पर ही बेच रही है।
Infinix Hot 8 को केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को क्वेटजल सेयान या कॉस्मिक पर्पल रंग में खरीदा जा सकता है।
Infinix Hot 8 की खरीद पर फ्लिपकार्ट कुछ सेल ऑफर्स भी दे रही है। फोन को एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट या कार्ड के जरिए किस्तों पर खरीदने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट का दावा है कि ग्राहक इस फोन को 584 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कोस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
(पढ़े:
Infinix Hot 8 का रिव्यू)
Infinix Hot 8 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला इनफिनिक्स हॉट 8 स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच (720x1600 पिक्सल) का एचडी+ डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इनफिनिक्स हॉट 8 में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.8 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा लो लाइट सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह पीडीएएफ, क्वाड एलईडी फ्लैश सपोर्ट, आठ सीन मोड्स, एआर स्टीकर्स, कस्टम बोकेह, एआई एचडीआर, एटी ब्यूटी समेत कई फीचर्स से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा के फीचर्स की बात करें तो यह एआई पोर्ट्रेट, एआई ब्यूटी, वाइड सेल्फी समेत कई फीचर्स के साथ आता है।
Infinix Hot 8 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी ओटीजी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है। इनफिनिक्स हॉट 8 का डाइमेंशन 165x76.3x8.7 मिलीमीटर और वजन 179 ग्राम है। फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।