iPhone की एक्सटर्नल स्टोरेज बढ़ाने का सस्ता तरीका जानो, Magnetic SSDs से लेकर DIY NVMe Enclosure तक, सब कुछ समझो इस आर्टिकल में।
 
                Photo Credit: Hagibis
Magnetic NVMe Enclosure का ऐसा मॉडल लें जो USB 3.2 Gen 2 या Thunderbolt 3 सपोर्ट करता हो
अगर आप भी iPhone यूजर हैं, तो आपको पता होगा कि Apple के स्टोरेज ऑप्शन कितने महंगे होते हैं। iPhone का 512GB या 1TB मॉडल लेने का मतलब है 20-30 हजार रुपये ज्यादा खर्च करना, सिर्फ एक्स्ट्रा स्पेस के लिए। लेकिन अगर हम कहें कि आप अपने iPhone की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं, वो भी आधी से भी कम कीमत में, तो? हां, यह बिल्कुल मुमकिन है, बस थोड़ा दिमाग लगाना होगा।
आजकल मार्केट में कई मैग्नेटिक पोर्टेबल SSDs आ चुकी हैं, जो iPhone के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती हैं। इन SSDs की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बहुत पोर्टेबल होते हैं और MagSafe फीचर की बदौलत iPhone के पीछे चिपक जाते हैं। आपको बस इनके साथ आने वाली छोटी USB केबल को फोन और SSD से कनेक्ट करना है और हो गया। आपका डेटा डायरेक्ट ट्रांसफर हो सकता है।
उदाहरण के तौर पर, SanDisk Creator Phone SSD और ORICO K20MINI Magnetic Portable SSD सहित कुछ अन्य ब्रांड्स के मॉडल वर्तमान में मार्केट में उपलब्ध हैं, जो iPhone यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। ये SSDs हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर, 4K वीडियो स्टोरेज और RAW फोटोज को मैनेज करने के लिए काफी भरोसेमंद माने जाते हैं। लेकिन इनकी एक दिक्कत है, ये iPhone के अधिक स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत के अंतर से तो सस्ते पड़ते हैं, लेकिन फिर भी, ये भी जेब पर थोड़े भारी पड़ सकते हैं। उहादरण के लिए, SanDisk के 1TB SSD मॉडल की कीमत वर्तमान में Amazon पर 12,999 रुपये है और ORICO की 1TB SSD की कीमत 9,999 रुपये है।
हालांकि, एक और तरीका है, जिससे आप काफी पैसे बचा सकते हैं और वो है खुद से एक मैग्नेटिक SSD तैयार करना। इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आपको केवल दो चीजों की जरूरत होगी। एक एन्क्लोजर केस और एक हाई-स्पीड SSD और ये दोनों ही आप खुद की जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।
अगर आप टेक से थोड़े भी परिचित हैं, तो आप खुद अपनी iPhone-कंपेटिबल SSD बना सकते हैं। आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए;

देखा गया है कि iPhones के प्रति स्टोरेज वेरिएंट के जंप में 10,000-20,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 128GB से सीधा 1TB पर जंप करेंगे, तो आपको मॉडल के हिसाब से 30,000-60,000 रुपये तक एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। वहीं, अगर आप 2TB तक का बना बनाया SSD सेटअप लेते हैं, तो आपको 15,000-20,000 रुपये का खर्च आएगा। वहीं, यदि आप 2TB तक का सेटअप खुद से बनाते हैं तो कुल खर्च लगभग 12,000-15,000 रुपये के बीच आएगा।
iPhone 15 सीरीज और आगे के मॉडल्स में USB-C पोर्ट है, इसलिए इन कस्टम SSDs को सीधे कनेक्ट किया जा सकता है। पुराने iPhone (Lightning पोर्ट वाले) के लिए आपको एक Lightning-to-USB-C एडेप्टर या पावर्ड हब की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, Enclosure लेते वक्त ये जरूर देखें कि वह UASP और NVMe प्रोटोकॉल सपोर्ट करता हो, क्योंकि इससे रीड/राइट स्पीड हाई रहती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
                            
                            
                                Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
                            
                        
                     BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
                            
                            
                                BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
                            
                        
                     WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
                            
                            
                                WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
                            
                        
                     100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
                            
                            
                                100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत