मोबाइल की स्टोरेज बढ़ाओ 2TB तक, आधी कीमत में बनाओ खुद की SSD!

iPhone की एक्सटर्नल स्टोरेज बढ़ाने का सस्ता तरीका जानो, Magnetic SSDs से लेकर DIY NVMe Enclosure तक, सब कुछ समझो इस आर्टिकल में।

मोबाइल की स्टोरेज बढ़ाओ 2TB तक, आधी कीमत में बनाओ खुद की SSD!

Photo Credit: Hagibis

Magnetic NVMe Enclosure का ऐसा मॉडल लें जो USB 3.2 Gen 2 या Thunderbolt 3 सपोर्ट करता हो

ख़ास बातें
  • आजकल मार्केट में कई मैग्नेटिक पोर्टेबल SSDs आ चुकी हैं
  • हालांकि, एक Enclosure और एक नेकेड SSD से आप खुद ये काम कर सकते हैं
  • Apple द्वारा स्टोरेज के लिए चार्ज की जा रही कीमत से आधी कीमत पर होगा काम
विज्ञापन

अगर आप भी iPhone यूजर हैं, तो आपको पता होगा कि Apple के स्टोरेज ऑप्शन कितने महंगे होते हैं। iPhone का 512GB या 1TB मॉडल लेने का मतलब है 20-30 हजार रुपये ज्यादा खर्च करना, सिर्फ एक्स्ट्रा स्पेस के लिए। लेकिन अगर हम कहें कि आप अपने iPhone की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं, वो भी आधी से भी कम कीमत में, तो? हां, यह बिल्कुल मुमकिन है, बस थोड़ा दिमाग लगाना होगा।

Magnetic SSDs: iPhone के लिए प्लग-एंड-प्ले स्टोरेज का नया जमाना

आजकल मार्केट में कई मैग्नेटिक पोर्टेबल SSDs आ चुकी हैं, जो iPhone के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती हैं। इन SSDs की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये बहुत पोर्टेबल होते हैं और MagSafe फीचर की बदौलत iPhone के पीछे चिपक जाते हैं। आपको बस इनके साथ आने वाली छोटी USB केबल को फोन और SSD से कनेक्ट करना है और हो गया। आपका डेटा डायरेक्ट ट्रांसफर हो सकता है।

उदाहरण के तौर पर, SanDisk Creator Phone SSD और ORICO K20MINI Magnetic Portable SSD सहित कुछ अन्य ब्रांड्स के मॉडल वर्तमान में मार्केट में उपलब्ध हैं, जो iPhone यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। ये SSDs हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर, 4K वीडियो स्टोरेज और RAW फोटोज को मैनेज करने के लिए काफी भरोसेमंद माने जाते हैं। लेकिन इनकी एक दिक्कत है, ये iPhone के अधिक स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत के अंतर से तो सस्ते पड़ते हैं, लेकिन फिर भी, ये भी जेब पर थोड़े भारी पड़ सकते हैं। उहादरण के लिए, SanDisk के 1TB SSD मॉडल की कीमत वर्तमान में Amazon पर 12,999 रुपये है और ORICO की 1TB SSD की कीमत 9,999 रुपये है। 

हालांकि, एक और तरीका है, जिससे आप काफी पैसे बचा सकते हैं और वो है खुद से एक मैग्नेटिक SSD तैयार करना। इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आपको केवल दो चीजों की जरूरत होगी। एक एन्क्लोजर केस और एक हाई-स्पीड SSD और ये दोनों ही आप खुद की जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

सस्ता तरीका: खुद बनाओ अपनी Magnetic SSD!

अगर आप टेक से थोड़े भी परिचित हैं, तो आप खुद अपनी iPhone-कंपेटिबल SSD बना सकते हैं। आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए;

  • Magnetic NVMe Enclosure - ऐसा मॉडल लें जो USB 3.2 Gen 2 या Thunderbolt 3 सपोर्ट करता हो ताकि हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर मिल सके। इसके अलावा, बिल्ड मेटल से बना हो और हीट डिसिपेशन अच्छा हो, उदाहरण: Acasis, Ugreen, ORICO या INICIO। इनकी कीमत 1,500 रुपये से शुरू हो जाती है।
  • M.2 2230 NVMe SSD (अपनी पसंद की स्टोरेज) - आप Crucial, Kingston, Mayumi या Corsair जैसे पॉपुलर ब्रांड की SSD ले सकते हैं, जो स्पीड और रीलायबिलिटी दोनों में बेहतर माने जाते हैं। ध्यान रखें, केवल M.2 2230 वर्जन ही खरीदें, क्योंकि यही पोर्टेबल Enclosures के साथ कंपेटिबल होते हैं। उदाहरण के लिए आप नीचे तस्वीर में देख नॉर्मल और M.2 2230 के बीच अंतर देख सकते हैं।
  • अब बस SSD को एनक्लोजर में डालें, बंद करें और लीजिए आपकी खुद की कस्टम Magnetic SSD तैयार है।
Latest and Breaking News on NDTV

कितनी बचत होगी?

देखा गया है कि iPhones के प्रति स्टोरेज वेरिएंट के जंप में 10,000-20,000 रुपये एक्स्ट्रा देने होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 128GB से सीधा 1TB पर जंप करेंगे, तो आपको मॉडल के हिसाब से 30,000-60,000 रुपये तक एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। वहीं, अगर आप 2TB तक का बना बनाया SSD सेटअप लेते हैं, तो आपको 15,000-20,000 रुपये का खर्च आएगा। वहीं, यदि आप 2TB तक का सेटअप खुद से बनाते हैं तो कुल खर्च लगभग 12,000-15,000 रुपये के बीच आएगा।

कंपैटिबिलिटी और स्पीड का ध्यान रखें

iPhone 15 सीरीज और आगे के मॉडल्स में USB-C पोर्ट है, इसलिए इन कस्टम SSDs को सीधे कनेक्ट किया जा सकता है। पुराने iPhone (Lightning पोर्ट वाले) के लिए आपको एक Lightning-to-USB-C एडेप्टर या पावर्ड हब की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, Enclosure लेते वक्त ये जरूर देखें कि वह UASP और NVMe प्रोटोकॉल सपोर्ट करता हो, क्योंकि इससे रीड/राइट स्पीड हाई रहती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
  2. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
  3. WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
  4. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
  5. IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
  6. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
  7. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  8. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  9. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  10. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »