सितंबर महीने में
कोबाल्ट सोलस 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद आईबॉल ने अपना एंडी स्प्रिंटर 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। 4जी एलटीई फ़ीचर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 7,099 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत यूनिवर्सल आईआर रिमोट एप्लिकेशन है। यूनिवर्सल रिमोट की मदद से यूज़र टेलीविज़न सेट, सेट टॉप बॉक्स, डीवीडी प्लेयर और अन्य डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे।
आईबॉल एंडी स्प्रिंटर 4जी एक डुअल-सिम डिवाइस है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच (480x854 पिक्सल) का एफडबल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 195.9 पीपीआई। स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB के रैम से लैस होगा। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में माली- टी720 जीपीयू दिया गया है।
हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसमें से यूज़र सिर्फ 4.4 जीबी का इस्तेमाल कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 3.2 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा भी है। एंडी स्प्रिंटर 4जी में 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन,ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। यह हैंडसेट भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों ही 4जी एलटीई बैंड सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2100 एमएएच की बैटरी है और यह स्पेशल गोल्ड व वाइन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने जानकारी दी है कि एंडी स्प्रिंटर 4जी हैंडसेट में 9 सिस्टम लैंग्वेज और 21 भाषाओं के लिए कीबोर्ड सपोर्ट मौजूद हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: