आईबॉल (iBall) के एंडी 5यू प्लेटिनो (Andi 5U Platino) स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। फिलहाल
आईबॉल एंडी 5यू प्लेटिनो की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
Andi 5U Platino एक डुअल-सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच (540x960 pixels) का qHD IPS डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 220ppi। स्मार्टफोन में 1.2GHz quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 512MB का रैम (RAM)।
हैंडसेट 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का। कनेक्टिविटी की बात करें तो Andi 5U Platino में 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ फीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी है और यह ब्लैक रंग में लिस्टेड है। iBall की लिस्टिंग में बताया गया है कि हैंडसेट में मल्टी-लैंगवेज सपोर्ट मौजूद है। डिवाइस 8 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।
आपको बता दें कि iBall ने पिछले महीने अपने Andi सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन कोबाल्ट सोलस2 (Cobalt Solus2) और एंडी एचडी6 (Andi HD6) पेश किए थे।
iBall Andi HD6 में 6 इंच का एचडी (720x1280 pixels) डिस्प्ले है और यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह Android 4.4 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। डिवाइस में 1.3GHz quad-core प्रोसेसर के साथ 1GB का RAM मौजूद है।
iBall Cobalt Solus2 स्मार्टफोन को एंडी 5क्यू कोबाल्ट सोलस (Andi 5Q Cobalt Solus) का लेटेस्ट वर्ज़न माना जा रहा है, जिसे मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। Cobalt Solus2 एक डुअल-सिम फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। डिवाइस में 5 इंच (720x1280 pixels) का HD IPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 272ppi। स्मार्टफोन में 1.7GHz octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 2GB का रैम (RAM)।