हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei का बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X को जून में लॉन्च होना था। लेकिन अब Huawei ने कंफर्म किया है कि Huawei Mate X को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। याद रहे कि हुवावे मेट एक्स को सबसे पहले इस साल फरवरी में दुनिया के सामने पेश किया गया था। आइए Huawei Mate X के बारे में सामने आई जानकारी के बारे में जानते हैं।
हुवावे के पश्चिमी यूरोपियन रीज़न के प्रेसिडेंट Vincent Pang ने शुक्रवार को
TechRadar को बताया कि कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में अपनी डिवाइस की P-OLED स्क्रीन को बेहतर बनाने के लिए काम किया है ताकि जो समस्या Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ आई वह कंपनी के स्मार्टफोन के साथ ना आए। रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि
Huawei Mate X को सितंबर में लॉन्च किया जाना है।
कंपनी ने कहा कि वह डिलीवरी को लेकर भी सतर्कता बरतेगी। याद करा दें कि फोल्डोबल डिस्प्ले में समस्या की वज़ह से अप्रैल में Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन
Galaxy Fold का लॉन्च संभव नहीं हो पाया था। एक्सटेंसिव टेस्ट के बाद
Mate X ने चीनी 3सी सर्टिफिकेशन मार्क को भी पास कर लिया है। यह अनिवार्य प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन सिस्टम है जिसका उद्देश्य यूज़र की सिक्योरिटी को सुरक्षित करना है।
यह नए पावर अडैप्टर और चार्जर HW-200200CP1 के साथ आ सकता है जिसका अधिकतम आउटपुट 65 वॉट हो सकता है। अनफोल्ड होने पर स्मार्टफोन 8 इंच तो वहीं Galaxy Fold का डिस्प्ले 7.3 इंच है और फोल्ड होने पर यह क्रमश: 6.6 इंच और 4.6 इंच है। 8 जीबी रैम डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।