हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। नए हुवावे फोन में दो OLED फुल व्यू डिस्प्ले पैनल है। Huawei Mate X 5G में टू-इन-वन कैमरा दिया है। Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Huawei ब्रांड का यह नया हैंडसेट Samsung Galaxy Fold से मुकाबला करेगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ था। मेट एक्स 5जी कंपनी का पहला फोल्डिंग डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है।
Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत
हुवावे ने बताया कि
Huawei Mate X की कीमत 2,299 यूरो (लगभग 2,09,400 रुपये) है। हुवावे मेट एक्स स्मार्टफोन 2019 के मध्य से मिलने लगेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Huawei Mate X केवल एक ही रंग में उपलब्ध होगा- इंटरस्टेलर ब्लू।
Huawei Mate X के स्पेसिफिकेशन
Huawei Mate X स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है। हुवावे मेट एक्स में दो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है एक 6.6 इंच और दूसरा 6.38 इंच के साथ। फोन को खोलने के बाद आपको बिना नॉच के 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा। फोल्ड होने पर फ्रंट साइड में 6.6 इंच का डिस्प्ले (1148x2480 पिक्सल) और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोल्ड होने पर स्मार्टफोन के बैक पर 6.38 इंच की स्क्रीन (892x2480 पिक्सल) और इसका आस्पेक्ट रेशियो 25:9 है। बैक डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी किया जा सकेगा। फोन जब फोल्ड नहीं होगा तो 8 इंच का डिस्प्ले (2480x2200 पिक्सल) मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 8:71 है। फोल्ड होने पर Huawei Mate X की मोटाई 11 मिलीमीटर होगी और जब फोन फोल्ड नहीं होगा तो इसकी मोटाई 5.4 मिलीमीटर होगी। Huawei Mate X में किरिन 980 चिपसेट, 8 जीबी रैम और बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए बंलोग 5000 चिप (Balong 5000) का इस्तेमाल हुआ है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Huawei Mate X में टू-इन-वन फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 40 मेगापिक्सल का सेंसर (वाइड-एंगल लेंस), 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस) और 8 मेगापिक्सल का सेंसर (टेलीफोटो) है। हुवावे मेट एक्स में आपको मिरर शूटिंग मोड भी मिलेगा। Huawei Mate X में 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा।
कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। हुवावे मेट एक्स में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी है जो 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Huawei ने दावा किया है कि Mate X की बैटरी केवल 30 मिनट में 85 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।