हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei अपनी फ्लैगशिप Huawei P30-सीरीज़ से जल्द पर्दा उठाने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Amazon इटली ने गलती से Huawei P30 Pro को लिस्ट कर दिया है। अमेज़न इटली पर लिस्टिंग से Huawei P30 Pro से संबंधित कई अहम जानकारियां सामने आ गई हैं। लॉन्च से पहले हुवावे पी30 प्रो से संबंधित कई लीक रिपोर्ट और रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी लीक हो चुके हैं। लीक हुई तस्वीरों से फोन के डिजाइन के बारे में भी पता चला था।
इटैलियन ब्लॉग
HDBlog ने अमेज़न लिस्टिंग के कुछ स्क्रीनशॉट लिए हैं।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रीनशॉट में स्पेसिफिकेशन, प्रेस इमेज़ और कीमत नज़र आ रही है। लिस्टिंग के अनुसार, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,024 यूरो (लगभग 80,000 रुपये) है। कुछ समय पूर्व सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया कि Huawei P30-सीरीज़ कंपनी की मौजूदा Huawei P20-सीरीज़ से महंगी होगी।
Huawei P30 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन आए सामने
Photo Credit: Android Police
केवल इतना ही नहीं, हुवावे पी30-सीरीज़ Samsung Galaxy S10+ से भी महंगी हो सकती है। भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस10+ की शुरुआती कीमत 73,000 रुपये है। कीमत के अलावा अमेज़न लिस्टिंग से फोन के बारे में कुछ अहम जानकारियां भी सामने आई हैं। Huawei P30 Pro में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के अलावा 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन यूएसबी टाइप-सी, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1, किरिन 980 प्रोसेसर, 4,200 एमएएच बैटरी और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा एंबर सनराइज़ कलर ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। Huawei P30 Pro का वज़न 191 ग्राम और इसकी मोटाई 8 मिलीमीटर है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि Huawei P30 Pro की सीधी भिड़ंत Samsung Galaxy S10+ से होगी।