Huawei के
P20 और
P20 Pro स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में दस्तक देंगे। दोनों ही हैंडसेट से इसी हफ्ते पेरिस में हुए एक इवेंट में पर्दा उठाया गया था। हैंडसेट Huawei P10 के अपग्रेड वर्ज़न होंगे। इन स्मार्टफोन में एआई रहित कैमरा फीचर होंगे। कैमरे को बेहतर बनाने के लिए लाइका की मदद ली गई है। Huawei ने हाल में अपनी आधिकारिक वेबसाइट से टीज़र जारी कर नए स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने का इशारा दिया था। हालांकि, उपलब्धता को लेकर कोई तय समय नहीं बताया गया था। लेकिन
टीज़र में लिखा देखा गया है "Coming Sooon in India". 3 बार ओ से इशारा मिला था कि Huawei P20 Pro के बैक में 3 कैमरे होंगे। पी20 प्रो कंपनी के सस्ते हैंडसेट के साथ दस्तक दे सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के ज़रिए ही भारतीय बाज़ार में स्मार्टफोन बेचेगी।
कीमत की बात करें तो अभी यह साफ नहीं है कि Huawei P20 और P20 Pro की भारत में क्या कीमत होगी। हालांकि, Huawei P20 and P20 की यूरोप में कीमत 649 यूरो (तकरीबन 52,200 रुपये) है, जबकि Huawei P20 Pro 899 यूरो (72,300 रुपये) का है।
Huawei P20, P20 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले Huawei P20, P20 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलते हैं। स्मार्टफोन गूगल एआरकोर, 360 डिग्री फेस अनलॉक फीचर से लैस हैं। Huawei P20 में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले है। वहीं Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस ओलेड फुल व्यू स्क्रीन दी गई है।
दोनों स्मार्टफोन में काम करता है हुआवे हाईसिलिकॉन किरीन 970 प्रोसेसर। इसमें एनपीयू भी दिया गया है। Huawei P20 में 4 जीबी रैम दिए गए हैं, वहीं Huawei P20 Pro 6 जीबी रैम के साथ आएगा। दोनों हैंडसेट का इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
Huawei P20 में डुअल रियर कैमरे हैं, जिनमें एक 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 20 मेगापिक्सल। अपर्चर एफ/1.8 और एफ/1.6 क्रमश: है। Huawei P20 Pro के बैक में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, जिसमें 8 मेगापिक्सल, 40 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल होंगे। इस जुगलबंदी से यूज़र को मिलेगा 5 गुना हाइब्रिड ज़ूम और 10 गुना डिजिटल ज़ूम। दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 24.8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से दोनों फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी दिए जाएंगे। Huawei P20 को पावर देगी 3400 एमएएच की बैटरी, वहीं Huawei P20 Pro में होगी 4000 एमएएच की बैटरी। दोनों ही हैंडसेट हुआवे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेंगे। दावा यह भी है कि 58 फीसदी चार्ज होने में इन्हें महज़ 30 मिनट लगेंगे।