Huawei बीते साल लॉन्च किए गए P20 Lite स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्ज़न पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को Huawei P20 Lite 2019 के नाम से जाना जाएगा। लीक हुए रेंडर की मदद से हम इस फोन के डिज़ाइन से पहले ही रूबरू हो चुके हैं। यह पुराने मॉडल की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा। अब Huawei P20 Lite को स्विटज़रलैंड की रिटेलर वेबसाइट MediaMarkt पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे फोन के स्पेसिफिकेशन और कथित कीमत सार्वजनिक हो गई है।
रिटेलर वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, Huawei P20 Lite में 6.4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले होगा। वो भी होल-पंच डिज़ाइन के साथ। होल-पंच को ऊपर की तरफ बायीं ओर जगह मिली है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
पहले दावा किया गया था कि यह फोन 5.84 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। लेकिन लिस्टिंग ने इस दावे की हवा निकाल दी है। Huawei P20 Lite 2019 में हुवावे किरिन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी।
इसके अलावा फोन चार रियर कैमरों के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। कैमरा सेंसर के बारे में और जानकारी फिलहाल नहीं उपलब्ध है।
दावा है कि Huawei P20 Lite 2019 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9 पर चलेगा। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी होगी और कैपसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर होगा।
रिटेलर लिस्टिंग के मुताबिक, हुवावे पी20 लाइट 2019 को क्रश ब्लू, चार्मिंग रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत करीब 20,960 रुपये होगी। मार्केट में इसकी भिड़ंत Samsung Galaxy M40 से होगी। यह देखना रोचक होगा कि Huawei P20 Lite 2019 को कब तक भारत में पेश किया जाएगा।