हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर चल रही सेल के लिए अपने चुनिंदा स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी है। Huawei Nova 3i, Huawei P20 Lite, Huawei P20 Pro को डिस्काउंट के साथ तो वहीं Huawei Nova 3 को अतिरिक्त ऑफर्स के साथ अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है। Amazon पर चल रही हुवावे सेल में ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट, बिना ब्याज वाली ईएमआई समेत कई अन्य शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। बता दें कि, यह कटौती कुछ समय के लिए की गई है, सेल के बाद हो सकता है हैंडसेट पर छूट ना मिले।
हुवावे नोवा 3आई का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,000 रुपये की छूट के साथ 20,990 रुपये के बजाय 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। Huawei Nova 3i को इस साल जुलाई में
लॉन्च किया गया था। हुवावे ब्रांड का यह हैंडसेट डुअल फ्रंट और रियर सेंसर, किरिन 710 चिपसेट और फोन में जान फूंकने के लिए 3,340एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
हुवावे पी20 लाइट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अभी सेल में यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट को भी बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। Huawei P20 Lite को इस साल अप्रैल में
लॉन्च किया गया था। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर दो रियर कैमरे, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
हुवावे पी20 प्रो वैसे तो 64,999 रुपये की कीमत के साथ मिलता था लेकिन अभी
Amazon पर यह हैंडसेट 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। Huawei P20 Pro को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.1 इंच डिस्प्ले और किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है।
हुवावे नोवा 3 की कीमत में तो कटौती नहीं की गई लेकिन अमेजन पर यह स्मार्टफोन बिना ब्याज वाली ईएमआई और 3,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। Huawei Nova 3 में डिस्प्ले नॉच, किरिन 970 प्रोसेसर और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था।