Huawei Nova 8 SE को चीन में Huawei Nova 8 सीरीज़ के पहले फोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह Huawei Nova 7 SE का सक्सेसर हैं, जो कि इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हुवावे नोवा 8 एसई दो एडिशन में आया है- एक स्टैंडर्ड और दूसरा 'हाई एडिशन'। यह दोनों ही मॉडल अलग ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। हुवावे नोवा 8 एसई हाई रिजॉल्यूशन 5जी सपोर्ट के साथ आता है, जबकि स्टैंडर्ड वर्ज़न में यह सपोर्ट नहीं मिलता। इसके अलावा इन दो एडिशन में और कोई बदलाव मौजूद नहीं है।
Huawei Nova 8 SE price
हुवावे नोवा 8 एसई स्टैंडर्ड एडिशन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,100 रुपये) है, जबकि
Huawei Nova 8 SE High Edition के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,200 रुपये) है। यह फोन डीप सी ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, सिल्वर मून स्टार्स और सकुरा स्नो क्लियर स्काई कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। चीन में फोन की प्री-
बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 11 नवंबर से शुरू होगी।
Huawei ने फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Huawei Nova 8 SE specifications
हुवावे नोवा 8 एसई एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले फीचर किया गया है। हुवावे नोवा 8 एसई हाई एडिशन ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है, जबकि इसका स्टैंडर्ड एडिशन ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर के साथ आता है। यह दोनों ही फोन माली-जी57 जीपीयू और 8 जीबी रैम से लैस हैं।
फोटोग्राफी के लिए हुवावे नोवा 8 एसई क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.9 लेंस वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ f/2.4 अल्ट्रा-वाइड-लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 लेंस वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 10एक्स डिज़िटल ज़ूम और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। फ्रंट में f/2.0 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
हुवावे नोवा 8 एसई फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5 जी (हाई एडिशन ओनली), 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएसस/ए-जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, कंपास, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल है। हुवावे नोवा 8 एसई फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 161.6x74.8x7.46mm और भार 178 ग्राम है।