ऐसा लगता है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही भारत में अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। दरअसल, हुवावे ने मीडिया को 17 अगस्त के इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट के दावों को सही माना जाए तो कंपनी इस दिन हुवावे पी9 हैंडसेट को स्थानीय मार्केट में लॉन्च करेगी।
अब तक हुवावे भारत में पिछले दो साल से अपने हॉनर ब्रांड के बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन बेचती रही है। भारत में कंपनी का आखिरी फोन
हॉनर 5सी था जिसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। अब ऐसा लगता है कि चीन की यह फोन निर्माता कंपनी भारत में अपनी पी सीरीज के फ्लैगशिप
स्मार्टफोन पेश करेगी।
हुवावे पी9 स्मार्टफोन में 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन हुवावे के किरिन 955 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 एमपी4 है।
हुवावे का यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में दिया गया डुअल कैमरा इसकी खासियत है। पी9 स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश व एफ/2.2 अपरचर के साथ 12 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस डुअल लाइका रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की बॉडी एल्यूमीनियम से बनी है और यह हुवावे द्वारा बनाए गए नेक्सस 6पी जैसा एहसास देती है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर है। पी9 और पी9 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित हैं। पी9 का डाइमेंशन 145x70.9x6.95 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है जबकि पी9 प्लस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.3x75.3x6.98 मिलीमीटर व वजन 162 ग्राम है।